तरनतारन। पंजाब सरकार से सूबे का लॉ एन्ड आर्डर संभल नहीं रहा। नए साल पर जालंधर में DSP दलबीर की हत्या हो गई। अगले दिन पेट्रोल पम्पों पर तेल की किल्लत से लोगों को जूझना पड़ा तो आज बुधवार देर शाम तरनतारन में पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग कार में आए लुटेरे कैश लूट कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाला।
जानकारी के अनुसार ये वारदात जंडियाला गुरु रोड पर पड़ते गांव कदगिल के पेट्रोल पंप पर हुई। कार में 5 युवक आए और तेल डालने को कहा। सेल्समैन जब तेल डालने लगा तो उसको लड़कों ने गन पॉइंट पर ले लिया।
इसके बाद वे पेट्रोल पंप के ऑफिस में घुस गए और मालिक शाम अग्रवाल से अलमारी की चाबी मांगी। उनमें बहस हो गई। इसके बाद उन्होंने मालिक शाम अग्रवाल पर गोलियां चला दीं और कैश लेकर भाग गए।
घायल शाम अग्रवाल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा, वो जल्द ही लुटेरे पकड़ लेगी।
कितना कैश लूटा गया है इसका पता शाम अग्रवाल से बात करके चलेगा।