जालंधर। पुलिस ने रविवार सुबह सवेरे बड़ी सफलता हासिल की। सुपारी किलिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए शहर में रेकी कर रहे लॉरेंस बिश्नौई गैंग के दो गैंगस्टरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया है। पुलिस के अनुसार, दोनो गैंगस्टरों का सिद्धू मूसेवाला केस से भी सम्बन्ध सामने आया है। इन पर अलग-अलग मामलों में 10 क्रिमिनल केस दर्ज हैं। कमिश्नरेट पुलिस ने सूचना पर गुलमोहर कालोनी में गैंगस्टरों को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस ने इंटेलीजेंस बेस ऑपरेशन चलाया था।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने जब गुलमोहर कालोनी में घेराबंदी करके दोनों गैंगस्टरों को घेरा तो गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में गैंगस्टर आशीष वासी बुल्लोवाल, होशियापुर और नितिन वासी जालंधर घायल हो गए। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक करीब 15-16 राउंड फायर हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर ने खुलासा किया कि अरेस्ट किए गए गैंगस्टर आशीष का 10 साल पहले यू.एस.ए भाग चुके गैंगस्टर जसमीत लक्की के साथ लिंक हैं। अब तक की जांच में ये दोनों सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में संलिप्त मनु और रूपा के साथ भी रहे हैं। कमिश्नर ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला केस में संलिप्त मनु और रूपा का अमृतसर में पंजाब पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया जा चुका है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोनो गैंगस्टरों के बिन्नी गुर्जर और जग्गू भगवानपुरिया जैसे गैंगस्टरों के साथ भी लिंक सामने आ रहे हैं।