मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, पर्यटकों को दिक्कत नहीं आने देंगे
शिमला/जालंधर (सौरव सभरवाल) – हिमाचल सरकार का इस साल पर्यटन को बढ़ावा देने का कदम बिलकुल सफल रहा। 2023 में 1.51 करोड़ पर्यटक हिमाचल घूमने आये। पिछले साल से 168% ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पहले ही कह दिया था कि पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने देंगे।
पर्यटकों की सुविधा के लिए दुकानें और होटल 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके इलावा क्रिसमस और नव वर्ष मनाने आने वालों के लिया विंटर कार्निवल का भी आयोजन किया। इसमें एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।
मालूम हो राज्य की GDP में 7 % योगदान पर्यटन का है और करीब 15 फीसदी जनसंख्या को रोज़गार भी मिला हुआ है।
इस कार्निवल में कई तरह के इवेंट्स की धूम रही। अलग-अलग राज्यों से आये पर्यटकों की पसंद का ख्याल रखा गया था। Ridge और church के आस पास हरेक तरह का खाना, कपड़े, सजावट का समान आदि के स्टाल लगे हुए थे। आज New Year Eve पर पर्यटकों की गिनती बढ़ने का अनुमान है। ये फेस्टिवल 5 जनवरी तक चलेगा।
दिसंबर पूरा महीना शिमला, कसौली, धर्मशाला, कुल्लू-मनाली, काँगड़ा आदि शहरों में एक भी होटल में जगह नहीं थी।
इससे पहले, जून में रिकॉर्ड तोड़ संखया लगभग 28 लाख पर्यटक हिमाचल में तफरी करने आये थे। जबकि पिछले सालों में यह आंकड़े इससे काफी कम थे। प्रान्त सरकार काँगड़ा को पर्यटक राजधानी के रूप में विकसित कर रही है। इसके इलावा शिमला, कुल्लू और काँगड़ा के बीच रोपवे की सुविधा दी जा रही है। एक जूलॉजिकल पार्क , टाइगर सफारी की भी स्थापना की जाएगी। इसके लिए बनखंडी में 195 हेक्टेयर ज़मीन खरीदी जा चुकी है। पार्क और सफारी बनाने पर 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
सरकार हेल्थ एंड वैलनेस टूरिज्म पर भी ध्यान दे रही है।
Photos: Sourav Sabharwal