मंत्री हरजोत बैंस ने किया कैंटीन का कंट्रैक्ट रद्द
संगरूर – यहां मेरिटोरियस स्कूल में 53 के करीब बच्चों की तबियत बिगड़ने की खबर है। बच्चों को उल्टियां व पेट में दर्द की शिकायत के बाद रात में सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया है।
कांट्रेक्टर को गिरफ्तार करने का हुक्म
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अब बच्चों की हालत में सुधार है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को दिवाली के बाद से ख़राब खाना दिया जा रहा था। बच्चों की हालत खराब होने के बाद पेरेंट्स ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगा दिए हैं। वहीं, हरजोत बैंस ने भी कैंटीन का कंट्रैक्ट कैंसिल किया और कांट्रेक्टर को गिरफ्तार करने का हुक्म दिया जिस पर करवाई करते हुए पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
MLA नरिंदर कौर भारज मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया ।
इस घटना की पड़ताल के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया। खबर मिलने तक 53 में से 39 बचे जेरे इलाज थे। इसकी पुष्टि करते हुए डिप्टी कमिश्नर जितेंदर जोरवाल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों की हालत अब स्थिर है।
संगरूर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) चरणजोत सिंह जांच समिति का नेतृत्व करेंगे, जबकि अन्य सदस्य स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग से हैं।