रणबीर की Ramayan : फिल्म मेकर्स इसे बनाना चाहते हैं VISUAL DELIGHT
रणबीर की Ramayan : अभी पार्ट-2 और पार्ट -3 भी बनाई जानी है
रणबीर की Ramayan : मुंबई । कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शूटिंग के सेट से राम और सीता बने रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फोटोज़ लीक हो गईं। अभी ये पता लगाया जा ही रहा था कि फोटो कैसे बाहर गईं कि ‘रामायण’ एक क़ानूनी पचड़े में फसी दिखी।
फिर पता चला, फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी Prime Focus के पास फिल्म के इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स ही नहीं हैं। यानी फिल्म की कहानी और नाम इस्तेमाल करने के अधिकार अभी तक Madhu Mantena के पास ही हैं जिन्होंने ये प्रोजेक्ट शुरू किया था। वैसे तो वो इस प्रोजेक्ट से अलग हो चुके हैं पर कॉपी राइट्स का केस कर सकते हैं।
अब खबर आ रही है कि ‘रामायण’ हिंदी नहीं, भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म को बनाने के लिए 835 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। BOLLYWOOD हंगामा में छपी खबर के मुताबिक फिल्म मेकर निमित्त मल्होत्रा Ramayan के जरिये लोगों को VISUAL DELIGHT या फिर VISUAL TREAT देना चाहते हैं।
रणबीर की Ramayan : 100 MILLION DOLLARS इन्वेस्ट करने का मन
वो भारतीय सिनेमा को GLOBAL LEVEL पर ले जाना चाहते हैं। उन्हें लगता है -हमारी इंडस्ट्री में वो दम है। फिल्म मेकर/प्रोडूसर निमित्त मल्होत्रा ने फिल्म के लिए 100 MILLION DOLLARS इन्वेस्ट करने का मन बनाया है। ये रकम सिर्फ इस मूवी के लिए है। अभी पार्ट-2 और पार्ट -3 भी बनाई जानी है तो उसके लिए क्या रकम खर्च होगी ये तो समय बताएगा।
प्रोडूसर निमित्त मल्होत्रा के साथ इस मूवी को KGF फेम यश प्रोडूस कर रहे हैं। वो इस फिल्म में रावण भी बने हैं।
रणबीर की Ramayan के खिलाफ पब्लिक नोटिस क्यों हुआ जारी
साल 2021 में जिसके साथ मिलकर Ramayan बनाई जाने वाली थी, अब उसने Nitesh Tiwari की फिल्म के खिलाफ पब्लिक नोटिस जारी कर दिया है।
याद करें तो बीते अप्रैल में Nitesh Tiwari, Ranbir Kapoor और Yash की फिल्म Ramayan की शूटिंग शुरू हुई थी। फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और Sai Pallavi की फोटोज़ भी लीक हुई थी। वो दोनों राम और सीता बने हैं। ‘रामायण’ फ्लोर पर भी जा चुकी है। ये अलग बात है कि फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुआ है।
ट्रेड जानकारों और बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के मुताबिक यह RANBIR के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है।
इससे पहले कि फिल्म का अनाउंसमेंट हो, ये एक लीगल पचड़े में फंस गई है। प्रोड्यूसर Madhu Mantena ने ‘रामायण’ के मेकर्स के खिलाफ पब्लिक नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि अगर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो वो ज़रूरी एक्शन लेंगे।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, साल 2017 में खबर आई कि ‘रामायण’ पर एक बड़े स्केल की फिल्म सीरीज़ बनने वाली है। पर अगले तीन-चार साल तक कोई अपडेट नहीं आया। उसके बाद 2021 में प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘रामायण’ पर फिल्म बनने जा रही है।
इस बीच खबर आई कि इस फिल्म को प्राइम फोकस वाले नमित मल्होत्रा, अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और मधु मंटेना मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। मधु मंटेना और अल्लू अरविंद अपनी कंपनी अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स के तले इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे थे। नितेश तिवारी फिल्म के डायरेक्टर तय हुए। साल 2022 में ऐसी खबरें उड़ने लगी कि ‘रामायण’ की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है, और मेकर्स प्री-प्रोडक्शन शुरू कर कर रहे हैं।
रणबीर की Ramayan : क्रिएटिव मतभेद के चलते मधु मंटेना पीछे हुए
फिर बीते साल मीडिया में छपने लगा कि मेकर्स के बीच अनबन हो गई है। क्रिएटिव मतभेद के चलते मधु मंटेना पीछे हट गए। अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स ‘रामायण’ का हिस्सा नहीं रहा। नए प्रोड्यूसर कि तलाश शुरू हुई। यश फिल्म में रावण का रोल कर रहे हैं। वो फिल्म को को-प्रोड्यूस करने के लिए राज़ी हो गए।
यश और नमित मल्होत्रा ने खुद ये खबर कंफर्म की। वैराइटी को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो लोग इस फिल्म को ग्लोबल स्केल पर ले जाना चाहते हैं। इस पूरी कहानी के बाद मधु मंटेना ने ‘रामायण’ के मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है।
रणबीर की Ramayan : ‘रामायण’ के बौद्धिक प्रॉपर्टी राइट्स प्राइम फोकस ने लिए थे
नोटिस की बात करें तो, अप्रैल 2024 में अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स और प्राइम फोकस के बीच करार हुआ था। उसके हिसाब से प्राइम फोकस ने ‘रामायण’ प्रोजेक्ट के बौद्धिक प्रॉपर्टी राइट्स ले लिए थे। हालांकि इसके बदले में प्राइम फोकस को जो रकम अदा करनी थी, वो उन्होंने अब तक नहीं की है। इसलिए अभी तक ‘रामायण’ के राइट्स अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स के पास ही हैं। और प्राइम फोकस का स्क्रिप्ट, टाइटल आदि पर कोई अधिकार नहीं। अगर कोई भी उस कहानी का इस्तेमाल कर के फिल्म बनाने की कोशिश करता है तो ये कॉपीराइट का उल्लंघन होग और ये लोग उसके खिलाफ ज़रूरी एक्शन लेंगे।
फिल्म की शूटिंग हो रही है ऐसे में कुछ होता है तो इस पब्लिक नोटिस से असर ज़रूर पड़ेगा। खबर लिखे जाने तक प्राइम फोकस की तरफ से इस मसले पर कोई कमेंट नहीं आया है।
रणबीर की Ramayan :