No water supply : एक बूँद भी पानी नहीं आया, वाटर सप्लाई विभाग को शिकायत
No water supply : ये समस्या कई दिन से चल रही है
जालंधर। (No water supply ) दो दिन से खिंगरा गेट, सहगला मोहल्ला, पुरियां मोहल्ला, बाहरियाँ मोहल्ला के घरों में बिलकुल भी पानी नहीं आ रहा। इतनी गर्मी में लोग बिना पानी के परेशान हैं। लोगों का कहना है, न तो नहाने के लिए पानी है और न ही रसोई का कोई काम हो रहा है। कई लोग बाहर का ही खाना लेकर या लाकर खा रहे हैं।
पब्लिक ने बताया, वैसे तो ये समस्या कई दिन से चल रही है पर पहले 24 घंटे में एक आध बार पानी आ जाता था और लोग बाल्टी आदि भर कर रख लेते थे। दो दिन से एक बूँद भी पानी नहीं आया।
हार मान कर लोगों ने आज वाटर सप्लाई विभाग को शिकायत भेजी। ये शिकायत प्रताप बाग यूनिट को भेजी गई है ताकि वे जल्दी से इसका हल निकालें लेकिन इतनी भीषण गर्मी में बिना पानी रहना एक पल भी संभव नहीं है। खबर लिखे जाने तक कोई भी कर्मचारी समस्या के हल के लिए नहीं पहुंचा था।
लोगों को पहले लगा, ज्यादा गर्मी और एरिया ऊंचा होने के कारण पानी नहीं आ रहा पर जब शाम को भो 5 बजे पानी नहीं आया तो मामला समझ में आया।
कुछ घरों में एक एक बूँद पानी आया वो भी मोटर से तो लोगों की वहां भीड़ लग गयी। सरकारों ने पूरा ध्यान चुनाव और उसकी गिनती में लगा रखा है लेकिन उन्हें आम लोगों के मसले जल्दी हल करने चाहिए। कुछ महिलाओं ने बताया, सुबह से न तो मुँह धोया है और न ही ब्रश किया है। थोड़ा सा बचाव संडे के कारण भी हो गया वर्ना
अगर काम पर जाने का दिन होता तो मुसीबत हो जाती।
लोग आस -पास के घरों से जाकर बाल्टी भर कर ला रहे हैं। लेकिन इतनी ज्यादा गर्मी में बाल्टी पानी भी क्या कर लेगा। जिन घरों में बच्चे हैं उनका तो और भी बुरा हाल है। इतनी गर्मी में सरकार को चाहिए, ऐसे विभागों में अतिरिक्त स्टाफ रखे ताकि समस्या आते ही उसे हल किया जा सके। स्टाफ भी रोटेशन बेस पर हर वक़्त मौजूद रहे।
No water supply : एक महिला ने बताया, वाटर सप्लाई विभाग की साइट से नंबर लेकर जब कॉल की गई तो पता चला, वो अफसर अब ट्रांसफर हो गए हैं तो किसी और को कॉल करें। क्यों ट्रांसफर होते ही मुलाजिमों के नंबर अपडेट नहीं होते। लोगों ने कहा, हर काम के लिए परेशान होने को सिर्फ आम लोग रह गए हैं।