Madrasa दारुल उलूम अरशदीय जमशेर में
Madrasa : सालाना इजलास व दसतारबंदी 17 जनवरी
जालंधर
2025 बरोज जुमा सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक मुनअकिद हो रहा है जिसमें हजरत मौलाना मुनीरूद्दीन साहब नाजिम दारुल अकामा दारुल उलूम देवबंद, मोहम्मद शौकत साहब रशीदी सहारनपुर, मौलाना मुफ्ती मोहम्मद उमर साहब मुतअललिम वकफ दारू देवबन्द, कारी अब्दुल वाजिद साहब कासमी ,जैसी मशहूर व मारूफ शख्सियते तशरीफ ला रही हैं।
आज Madrasa के जलसा के बारे में एक खुसूसी मीटिंग पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी के निवास पर मदरसा के नाजिम कारी मोहम्मद आजम की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सलमानी ट्रस्ट के राष्ट्रीय चेयरमैन आबिद सलमानी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मिसरियान, मदरसा के नाजि़म का़री मोहम्मद आज़म साहब, फा़रूक़ आज़म साहब, शहजा़द सलमानी, अब्दुल हबीब, मोहम्मद फरीद हम मास्टर जी,और जिम्मेदार साथियों ने हिस्सा लिया व मदरसा अरशदीय का इश्तिहार रिलीज किया ।