Punjab Salmani : जिम्मेदारी पूरा करने की कोशिश करेंगे
लुधियाना ।
लुधियाना महानगर के पंजाबी बाग में सलमानी समाज ने एक मीटिंग हाजी सलीम की सदारत में की। हाजी महमूद की सरपरस्ती में समाज की तरक्की के लिए संस्था बनाई गई। यह संस्था समाज के लिए, समाज की मजबूती के लिए, जनता को शिक्षित बनाने के लिए काम करेगी। इस मौक़े पर नाजिम सलमानी को अध्यक्ष चुना गया।
नाजिम सलमानी ने कहा कि समाज ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है वो उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे।
मीटिंग में हाजी सलीम सलमानी ,हाजी महमूद सलमानी ,मोहम्मद सादिक सलमानी सुंदर नगर, साजिद जमालपुर ,इकबाल राहों रोड, मेहरबान चिटटी रोड, हाजी शमशाद ,हाजी सलीम, शमीम छावनी मोहल्ला, हाजी शहजाद , इरफान वृंदावन रोड, इलियास मायापुरी, नदीम राहो रोड, पप्पू मायापुरी इमरान गुलाबी बाग, महबूब बाडेवाल, लियाकत अली मौजूद रहे।
Punjab Salmani