Jalandhar – देश के सभी त्योहार मिलजुल कर मनाएं
Jalandhar – श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर गंगोह बैठक पर प्रभात फेरी का स्वागत करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक काजी़ नोमान मसूद साहब एवं काजी़ हमजा़ मसूद साहब अपने साथियों के साथ प्रभात फेरी का स्वागत किया,
काजी नोमान मसूद ने कहा बुजुर्गों से मिली गंगा जमुनी तहजीब हमारी बेश कीमती धरोहर है। हमारी यह गंगा जमुना तहजीब ही हमारे भारत की एकता और अखंडता का आधार है। गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर आई हुई प्रभात फेरी का स्वागत करते हुए हमजा मसूद ने कहा कि हम सब भाईचारे के लोग आपस में मिलजुल कर रहे और प्यार और मोहब्बत की खूबसूरती के साथ अपने देश के सभी त्योहार मिलजुल कर मनाएं।
गुरु नानक देव जी के जीवन से हमें प्यार और इंसानियत का संदेश मिलता है जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी लोगों को सच और हक का रास्ता दिखाने के लिए व्यतीत की। उनके द्वारा चलाई गई लंगर प्रथा लोगों को जात-पात के भेदभाव भूलाकर एक मालिक के बंदे होने का संदेश देती है। प्रभात फेरी में अरविंद टेबक, मनीष सीटू, दीपांशु, लाड़ी, जिम्मेदार लोग शामिल रहे
Jalandhar





