Boy missing : पुलिस ने परिवार को बताया कि वो CCTV खंगाल रही
जालंधर। Boy missing : आज यहाँ संतोखपुरा, नीवीं आबादी में एक परिवार में तब उदासी छा गई जब उनका जवान बेटा हिमांशू (22) जो नए साल की पूर्व संध्या पर घर से कहीं गया था, वापस ही नहीं लौटा। परिवार इसलिए भी सदमे में है क्योंकि हिमांशु की कल यानी कि 2 जनवरी को नई दिल्ली से ईरान के लिए फ्लाइट थी। वो एक महीने की छुट्टी पर घर आया था।
परिवार ने पुलिस को बताया कि 31 दिसंबर को वो दोपहर को 12 बजकर 12 मिनट पर घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। जाते हुए उसने अपने एक दोस्त को कहा कि वो उसे किशन पुरा चौक पर छोड़ दे, उसके बाद वो कहाँ गया पता नहीं। तब से उसका फ़ोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने परिवार को बताया कि वो CCTV खंगाल रही है। जैसे ही कुछ पता चलता है वो सूचित करेंगे।

उसकी पहली माँ सविता की मौत हो चुकी है और पिता सुरिंदर ने तजिंदर नामक महिला से दूसरी शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही घर में कोई झगड़ा हुआ है। ऐसे में बेटे का अचानक गुम हो जाना बहुत परेशान कर रहा है। बस वो सही सलामत हो।
सूत्रों से पता चला है कि हिमांशू कह रहा था कि उसे विदेश नहीं जाना। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है -फ्लाइट का समय निकल जाने के बाद वो वापस आ जाये।





