जालंधर। Meat-Wine shop closed: श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाश पर्व के चलते दो दिन शराब-मीट की दुकानें बंद रहेंगीं। यह आदेश डीसी हिमांशु अग्रवाल ने 31 जनवरी और एक फरवरी के लिए जारी किये हैं।
उन्होंने कहा कि जहां – जहां से शोभा यात्रा निकलनी है या फिर धार्मिक समागमों का आयोजन होना है वहां शराब-मीट की दुकानें न खोली जाएँ। उक्त दोनों तरह की दुकानें खोलने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाता है।
उन्होंने कहा कि मैं धारा 163 के अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह एक तरफा आदेश पास करता हूँ। उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता, पर्व और लोगों की आस्था को देखते हुए मैंने सम्बंधित विभागों को इस सम्बन्धी प्रचार और प्रसार के लिए भी कह दिया है। उन्होंने कहा कि जिले में अमन और कानून बरकरार रखने के लिए यह आदेश पास किया गया है।





