ASTROLOGER-बच्चों को जान से मारने की धमकी दी
ASTROLOGER-ज्योतिषी अभिषेक रावल के खिलाफ कई संगीन आरोप
फगवाड़ा। ASTROLOGER-यहाँ सिटी थाना पुलिस को एक महिला ने शिकायत दी है कि ज्योतिषी अभिषेक रावल पुत्र राज कुमार रावल निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी फगवाड़ा ने उसे ब्लैकमेल कर कई बार संबंध बनाये।
वो उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। ज्योतिषी अभिषेक रावल के खिलाफ पीड़िता से दुष्कर्म करने व ब्लैकमेल करने के संगीन आरोप में सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।
फगवाड़ा निवासी कुमकुम (काल्पनिक नाम) ने शिकायत में खुलासा किया है कि वह उक्त ASTROLOGER/ज्योतिषी की पत्नी की सहेली है। आरोपी अक्सर पारिवारिक समारोहों आदि में उससे मिलता था। उसने अपने फोन में वॉइस चेंजर लगा कर अपनी पत्नी की आज में उसे एक दिन अपने दफ्तर बुलाया और पेय में कुछ मिला कर पिला दिया। बेहोशी की हालत में उससे रेप किया गया और उसके वीडिओ भी बना लिए गए।
उसे बार बार वो वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर बुलाया गया और रेप किया गया। वो उसे शहर से बाहर भी लेकर जाता था। उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई।

महिला ने कहा, होली के दिन भी आरोपी अभिषेक रावल ने उसके साफ इंकार करने के बावजूद उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसने उसकी ब्लैकमेलिंग को मानने से साफ इंकार कर दिया और भविष्य में ऐसा सब न करने को कहा। जब ये क्रम नहीं रुका तो उसे पुलिस के पास आना पड़ा।
महिला ने आरोप लगाया कि उसके पास कई फ़ोन हैं जिनमें और औरतों के भी अश्लील वीडियो हैं। उसने पुलिस को अपील की कि उसने उसके वीडियो वायरल भी किये हैं इसलिए उस ज्योतिषी पर सख्त करवाई की जाये। इस आदमी ने उसके ज़िन्दगी ख़राब कर दी है। उस पर कड़ा एक्शन लिया जाये।