INSTA EVM : कांग्रेस ने बताया, BJP नेता का बेटा, बूथ कैप्चरिंग भी की
INSTA EVM : Police started investigation, BOY’S पहचान विजय भाभोर के तौर पर
महीसागर (गुजरात )। देश में तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान 7 मई को गुजरात के महीसागर जिले से कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। आरोप एक स्थानीय BJP नेता के बेटे पर लगा है, जिसमें कहा गया है -उसने बूथ कैप्चरिंग भी की। लाइव वीडियो में दिख रहा है वो क़रीब 5 मिनट तक अंदर रहा। उसमे बातें कीं। अंदर वोटिंग इलेक्शन की ड्यूटी में लगे किसी भी कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया-हो क्या रहा है। वो EVM को हाथ में लेकर डांस भी कर रहा है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, गुजरात में वोट डालने गए एक शख्स ने वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथ के अंदर से ही इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शुरू कर दिया। वो लगभग 5 मिनट तक वहां से लाइव रहा। इतना ही नहीं, इस दौरान वो वोटिंग मशीन उलटते-पलटते दिखा। कांग्रेस का आरोप है कि ये शख्स एक स्थानीय ‘BJP नेता का बेटा’ है, जिसकी पहचान विजय भाभोर के तौर पर की गई है। विजय भाभोर पर ‘बूथ कैप्चर’ करने का भी आरोप लगा है।
INSTA EVM : ये घटना परथमपुर में एक पोलिंग बूथ पर हुई : SP
मंगलवार, 7 मई को देश में तीसरे फेज की वोटिंग हुई। गुजरात की 26 में से 25 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले गए, क्योंकि सूरत सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीत चुके हैं। वोटिंग के दौरान गुजरात के महीसागर जिले से कथित तौर पर बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया। महीसागर के पुलिस सुपरिटेंडेंट (SP) जयदीपसिंह जडेजा ने बताया कि ये घटना जिले के परथमपुर में एक पोलिंग बूथ पर हुई।
कथित तौर पर इस घटना से जुड़ा जो वीडियो वायरल है, उसमें दिख रहा शख्स (जिसे विजय भाभोर बताया जा रहा है) कह रहा है,
INSTA EVM : “मशीन-वशीन सब अपने बाप की है…मैं दबा रहा हूं ना, क्यों परेशान हो?…सबका दबा दिया मैंने, तुम सब जाओ…”
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्ष ने पोलिंग बूथ से लाइव वीडियो की कॉपी के साथ चुनाव आयोग से शिकायत की थी। दाहोद के रिटर्निंग ऑफिसर निर्गुडे बबनराव ने कहा कि वोट डालने पोलिंग बूथ गए एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो लाइव करने की घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा,
“हमें इस शिकायत के साथ वीडियो मिला है और जांच चल रही है।”
INSTA EVM : इस मामले में महीसागर जिले की पुलिस ने विजय भाभोर और एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया है। महीसागर के SP ने बताया,
“हमने दो लोगों को हिरासत में लिया है। प्रीसाइडिंग ऑफिसर की ओर से शिकायत की गई। फर्जी मतदान को लेकर लोक प्रतिनिधि अधिनियम के तहत FIR हुई है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।”
update till now
INSTA EVM : SP ने कहा कि विजय भाभोर शाम 5.49 बजे वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे और 5.54 बजे वहां से निकल गए। SP के मुताबिक उन पांच मिनटों में, भाभोर ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शुरू किया और कथित तौर पर दो अन्य मतदाताओं की ओर से वोट भी डाला।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि महिसागर में एक भाजपा नेता के बेटे ने EVM मशीन के साथ खिलवाड़ किया। उन्होंने कहा कि BJP नेता के बेटे ने बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो बनाकर चुनाव आयोग और लोकतंत्र का अपमान किया है।
INSTA EVM :
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news