Hazur Sahib में लाखों संगत के पहुंचने की उम्मीद
जालंधर/चंडीगढ़ -नांदेड़ सचखंड श्री Hazur Sahib जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ख़ुश ख़बर है। भारतीय रेलवे ने एक विशेष सुविधा शुरू की है। महाराष्ट्र के नांदेड़ में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में 24 और 25 जनवरी को विशाल समागम करवाया जा रहा है। इसके लिए चंडीगढ़ और दिल्ली से स्पेशल ट्रेन चलाने का फ़ैसला लिया है ।
इस दौरान Hazur Sahib में लाखों संगत के पहुंचने की उम्मीद है। यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चला रहा है।
Hazur Sahib – अमृतसर से चार्लापल्ली वाया नांदेड़
पंजाब के अमृतसर से चलने वाली ट्रेन संख्या 04642 सबसे महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह ट्रेन 23 और 24 जनवरी को अमृतसर से तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। शाम 7 बजकर 25 मिनट पर यह नांदेड़ पहुंचेगी और वहां से आगे बढ़ते हुए अगले दिन सुबह चार्लापल्ली जाएगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 04641 चार्लापल्ली से 25 और 26 जनवरी को शाम 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन उसी रात साढ़े 9 बजे नांदेड़ पहुंचेगी और दर्शनार्थी इसमें सवार होकर अगले दिन शाम 3 बजे अमृतसर पहुंच सकेंगे।
चंडीगढ़ से नांदेड़ के लिए सीधी कनेक्टिविटी
उत्तर भारत के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहली ट्रेन चंडीगढ़ और नांदेड़ के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04524 चंडीगढ़ से 23 और 24 जनवरी को सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला कैंट पानीपत और दिल्ली सफदरजंग होते हुए अगले दिन दोपहर डेढ़ बजे नांदेड़ पहुंचेगी।
वापसी यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 04523 नांदेड़ से 25 और 26 जनवरी को रात 9 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8 बजे यात्रियों को वापस चंडीगढ़ पहुंचाएगी। यह रूट हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
दिल्ली वालों के लिए हजरत निजामुद्दीन से स्पेशल ट्रेन
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों के लिए भी रेलवे ने खास इंतजाम किया है। ट्रेन संख्या 04494 हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 23 और 24 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन आगरा कैंट झांसी और भोपाल होते हुए शाम 4 बजकर 20 मिनट पर नांदेड़ पहुंचेगी।
श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए ट्रेन संख्या 04493 नांदेड़ से रात 8 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और अगले दिन रात 11 बजकर 20 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन वापस आएगी।
इन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
लंबी दूरी की ये ट्रेनें यात्रियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी। इनमें ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, पानीपत, दिल्ली, सफदरजंग, आगरा कैंट, झांसी, भोपाल, इटारसी, भुसावल और मनमाड जैसे बड़े जंक्शन शामिल हैं।
Hazur Sahib





