चार्जशीट की बजाए दी जा रही है क्लीनचिट
बठिंडा विकास अथॉर्टी के पास 2015 में लगभग 33 करोड़ रुपए का काम चल रहा था। इस दौरान संदीप कुमार मंडल इंजीनियर (जन सेहत) बठिंडा, जिनके पास सिविल, जन सेहत, बिजली,बागबानी आदि का एडिशनल चार्ज था, वो सब कामकाज देखते थे।
अभी मंडल इंजीनियर संदीप कुमार जालंधर विकास ऑथोरिटी, जालंधर में नियुक्त हैं।
लगभग 2 करोड़ रुपए का बेनिफिट
सूत्रों ने बताया कि इंजीनियर संदीप कुमार ने अवतार सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर गैर-कानूनी तरीके से एग्रीमेंट की उल्लंघना करते हुए लगभग 2 करोड़ रुपए का बेनिफिट देते हुए पंजाब सरकार का आर्थिक नुकसान किया। इस नुकसान का खुलासा होने के बाद संदीप कुमार खुद ही इसका ‘व्हिस्ल-ब्लोअर’ बनकर पिछले अधिकारियों के ख़िलाफ़ चार्जशीट बनाकर हेड ऑफिस को भेजता रहा।
रिटायर्ड आईएएस मदन गोपाल आचारिया की रिपोर्ट पर कार्रवाई नहीं
बाद में इस पूरे केस की पड़ताल के लिए रिटायर्ड आईएएस मदन गोपाल आचारिया को पड़ताल-अफसर लगाया गया। मदन गोपाल आचारिया ने अपनी रिपोर्ट 15 फरवरी 2022 को सम्बंधित विभाग को सब्मिट कर दी थी जिसमे इंजीनियर संदीप कुमार दोषी पाए गए थे और उनके द्वारा किये गए आर्थिक नुकसान के बारे डिटेल्ड जानकारी थी। फिर भी अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सूत्रों ने बताया, मुख्य प्रशासक पुड्डा लगातार मदन गोपाल आचारिया (रिटायर्ड आईएएस) की रिपोर्ट को नज़रअंदाज़ करते हुए मंडल इंजीनियर संदीप कुमार ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल करने की बजाए उन्हें क्लीनचिट दे रहे हैं।
यह भी बताया गया कि मंडल इंजीनियर को सजा की जगह प्रमोट किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक इस सारे घटनाक्रम के बारे में सरकार को सूचित किया गया है। दूसरी ओर इस बारे में बात करने के लिए संदीप को कई बार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।