Gen Z – इस भाषा ने देखिये क्या असर दिखाया ? अर्जी मंजूर हुई या नहीं खबर में पढ़ें
सोशल मीडिया पर Gen Z किसी न किसी कारण ट्रेंडिंग में रहते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक Gen Z की जॉब से छुट्टी के लिए भेजी गयी अर्जी काफी वायरल हो रही है। लोगों ने कहा ये ऐसी मज़ेदार अर्जी शायद किसी Gen Z के इलावा कोई न लिख पाता।
ये किस्सा कुछ यूँ है कि एक AI कंपनी में अलग अलग उम्र का इंटर्नशिप प्रोग्राम चल रहा था। इसमें 3 Gen Z को भी शामिल किया गया। इसमें लड़की और लड़के दोनों शामिल थे। ट्रेनिंग प्रोग्राम कई दिन तक चलना था। कुछ लोग बहुत अच्छा परफॉर्म करते हैं तो कुछ लोग थोड़ी ठीक चाल चलते हैं। कुछ को यह सब जल्दी बोरिंग लगता है।
आगे कहानी बढ़ती है -सोशल मीडिया पर कंपनी के मैनेजर ने लिखा कि Gen Z के साथ काम करना उसके लिए बेहद रोचक तजुर्बा रहा। ये तजुर्बा तब और भी दिलचस्प हो गया जब उसकी ईमेल पर छुट्टी के लिए एक Gen Z की अतरंगी अर्जी आई, जिसमें छुट्टी मांगी नहीं जा रही थी बल्कि छुट्टी के बारे बताया जा रहा था। ये भी कि उसने अपने बीस साल के करियर में ऐसी अर्जी कभी देखी तो क्या कभी सोची भी नहीं थी।
आईये पहले चिठ्ठी पढ़ते हैं फिर देखते हैं छुट्टी मंजूर हुई या नहीं –
Hi
Feeling a bit overwhelmed with all the work, but my energy feels a little off, so not getting the vibe right now.
i’ll be out from 28th july to 30th july (pls dont miss me)
Here’s my train PNR _ and attaching the goibibo booking slip
will talk soon, Bye
इस अर्जी की भाषा ने मैनेजर को मन्त्र मुग्ध तो किया ही, साथ ही वो इस अर्जी की ईमानदारी से भी प्रभावित हुआ। मैनेजर ने आगे लिखा कि यह अर्जी लिखने वाली Gen Z लड़की पिछले दिनों से ऑफिस में काफी हताश रह रही थी, तो ऐसी भाषा और ईमानदार अर्जी की वजह से मैंने उसकी छुट्टी मंजूर कर दी। कुल मिला कर आज भी ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है।