अयोध्या से लेकर प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक भी हैं पैकेज में
नई दिल्ली। आईआरसीटीसी प्रति व्यक्ति 20,500 रुपए या 33,000 रुपए किराया लेकर आपको कई मुख्य ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाने जा रहा है। इस पैकेज में अयोध्या से लेकर प्रयागराज, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, उज्जैन और नासिक की सैर करवाई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी। यह यात्रा करीब 9 रात और 10 दिन के लिए है।
आईआरसीटीसी ने इस बार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन में अयोध्या से लेकर नासिक, वाराणसी समेत कई मुख्य धार्मिक स्थलों को रखा है। IRCTC के इस टूर पैकेज लॉन्च के बारे विस्तार से जानकारी आप वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। आईआरसीटीसी के अनुसार, दिन खुलने लगे हैं और ऐसे में लोग बाहर घूमना पसंद करते हैं। इसलिए ही इस पैकेज को लाया गया है।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर आप बुकिंग करा सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, अगर आप स्लीपर क्लास में सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 20,500 रुपए किराया देना होगा जबकि अगर आप थर्ड एसी क्लास में सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 33,000 रुपए किराया देना होगा। जबकि सेकंड एसी क्लास में अगर आप सफर करते हैं तो प्रति व्यक्ति 46,000 रुपए किराया चुकाना होगा।