kumbh : उत्तर प्रदेश की सरकार से लोगों को इंसाफ दिलाने की मांग
जालंधर। kumbh : : पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष अख्तर सलमानी ने कहा कि प्रयागराज में कुंभ के मेले के दौरान भगदड़ में कई लोगों की कीमती जानें गवाना बहुत ही दुखद और निराशाजनक है। प्रत्येक भारतीय मुसलमान इस दुख की स्थिति में सहायता के लिए तैयार खड़ा है। भारत में हमारी हिंदू मुस्लिम एकता गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल है । 25000 से अधिक श्रद्धालुओं के लिए मुस्लिम समाज ने कुंभ की भगदड़ के दौरान इर्द-गिर्द की सभी मस्जिद, इमामबाड़ों, दरगाहों और अपने घरों के दरवाजे खोल दिए और उन्हें रहने के लिए सामान मुहैया करवाया। उन्हें खाने-पीने का सामन दिया और दवा का इंतजाम किया।
राजनीतिक नेता अपने हित के लिए लोगों की जितनी भी एकता तोड़ने की कोशिश करें और दिलों में नफरत पैदा करने की कोशिश करें लेकिन इस दुख की घड़ी में भारतीय मुसलमान ने यह साबित कर दिया है कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और आज भी लोगों के दिलों में आपस में प्यार, मोहब्बत और एकता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश की सरकार से लोगों को इंसाफ दिलाने की मांग की और कुंभ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आकर कुंभ मे मारे गए लोगों के इंसाफ के लिए बात करनी चाहिए एक दूसरे की दुख सुख में सहायता करना ही सच्ची भारतीयता है।
इस मौके पर पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी, फगवाड़ा के अध्यक्ष कारी मोहम्मद शौकीन, कारी सलमान साहब, कारी उस्मान साहब भी मौजूद थे।