LADO WALI ROAD : आरोपी की पहचान योगेश अबरोल, निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई
LADO WALI ROAD : आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में मामला दर्ज
जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस के स्पैशल सैल ने आज लाडो वाली रोड/LADO WALI ROAD से युवक पकड़ा जिसके बैग में किलो अफीम निकली। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान योगेश अबरोल उर्फ बावा पुत्र राकेश कुमार निवासी अर्जुन नगर जालंधर के रूप में बताई गई है।
कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि स्पैशल सैल की टीम लाडोवाली रोड सरकारी कालेज के पास थी। इसी दौरान दूसरी ओर से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसके हाथ में बैग पकड़ा था और वो पुलिस को देखते ही वहां से भागने लगा। पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम योगेश अबरोल उपरोक्त बताया। पुलिस ने बताया कि बैग की तालाशी लेने पर उसमें से एक किलो अफीम बरामद हुई जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी में मामला दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया।
3 MORE ARRESTED FROM नाखां वाला बाग
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान नाखां वाला बाग गांव वडाला के नकादीक एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी ली। उनसे 100 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान यादवीर सिंह घारू उर्फ जादू पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव सलापुर बेट, कपूरथला तथा खुशविंदर सिंह उर्फ लाभा पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव कालड़, सुल्तानपुर, कपूरथला के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के बयानों के आधार पर उनके एक साथी आदित्य पुत्र रुपेश कुमार को भी मामले में गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना भार्गव कैंप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।