Mother Teresa Foundation : बेसहारा, पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित
जालंधर । Mother Teresa Foundation के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अख्तर सलमानी द्वारा द् मदर टेरेसा फाउंडेशन का जिला स्तर पर विस्तार करते हुए कंचन ठाकुर को जिला प्रधान और मीनू बगगा का को जनरल सेक्रेटरी महिला विंग नियुक्त किया गया
समाज सेवा में अग्रणी रही और अपनी समाज सेवा के लिए दुनिया भर में जाने जाने वाली मदद टेरेसा ने अपना संपूर्ण जीवन ही बेसहारा, पीड़ितों और जरूरतमंदों की सेवा के लिए समर्पित किया। उनको समर्पित टेरेसा फाउंडेशन समाज सेवा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रही है और और उनके समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ा रही है कंचन ठाकुर और मीनू बग्गा को उनको उनके समाज सेवा प्रति रुचि को देखते हुए Mother Teresa Foundation में शामिल किया गया और उम्मीद है कि उनके द्वारा समाज सेवा के लिए बेहतर कार्य किए जाएंगे और भी समाज सेवा को समर्पित लोगों को संस्था के साथ जोड़ा जाएगा,
इस मौके पर कंचन ठाकुर, मीनू बग्गा, नेहा कक्कड़, मनीषा, मौजूद रहे ।