NEET Paper Leak सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं
NEET Paper Leak उनके लैपटॉप और मोबाइल की भी जांच
पटना: NEET Paper Leak/नीट यूजी पेपर लीक केस में सीबीआई की जांच और कार्रवाई लगातार जारी है। जांच अधिकारी पेपर लीक इस मामले में पूरे नेटवर्क के बारे पता लगाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एम्स के चार डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। तीन डॉक्टर 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। जबकि एक अन्य वर्ष 2022 का मेडिकल स्टूडेंट्स है। सभी पटना एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।
एजेंसी ने 16 जुलाई को एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य को गिरफ्तार किया था, जिसने कथित तौर पर हजारीबाग में एनटीए ट्रंक से एनईईटी-यूजी पेपर चुरा लिया था। उन्होंने बताया कि बोकारो निवासी कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया।
NEET Paper Leak : “व्यापक जांच” से संबंधित
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने राजू सिंह नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया था, जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने में कुमार की मदद की थी। उन्होंने बताया कि सिंह को हज़ारीबाग़ से गिरफ्तार किया गया था।
मेडिकल-प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं। बिहार की एफआईआर पेपर लीक से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र की शेष एफआईआर उम्मीदवारों के प्रतिरूपण और धोखाधड़ी के संबंध में हैं।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर एजेंसी की अपनी एफआईआर NEET-UG 2024 में कथित अनियमितताओं की “व्यापक जांच” से संबंधित है।
NEET Paper Leak : लैपटॉप और मोबाइल की भी पड़ताल
बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी पेपर लीक केस की सुनवाई भी है। सीबीआई को इससे पहले बड़ी सफलता भी हाथ लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई सभी डॉक्टरों को अपने साथ ले गई है। कमरों को सील कर लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं। फिलहाल सीबीआई की टीम चारों को अपने हिरासत में रखकर लगातार पूछताछ कर रही है। इसके अलावा उनके लैपटॉप और मोबाइल की भी पड़ताल की जा रही है। ताकि मुख्य आरोपी तक पहुंचा जा सके।
मंगलवार को ही नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने पटना से पंकज कुमार और झारखंड के हजारीबाग से राजू सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। अब सीबीआई पेपर लीक केस के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की तलाश कर रही है।
मालूम हो कि NEET-UG का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इस साल, परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेश में भी शामिल थे। परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
NEET Paper Leak :
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news