S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School: 1990, 1993, 1994, 1985 batch students ने शिरकत की, एक स्टूडेंट ऊना से आई
S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School : 30-32 साल पहले लोग इसी स्कूल का हिस्सा थे
जालंधर। S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School में आज 27 अप्रैल को पहला एलुमनाई मीट मनाया गया। इसमें 1993, 1994, 1985 के बैच के स्टूडेंट्स ने शिरकत की। लगभग 30-32 साल पहले ये लोग इसी स्कूल का हिस्सा थे। 12:30 बजे का टाइम था मीट शुरू होने का, जैसे ही ये बड़े बच्चे गेट से अंदर आने शुरू हुए, उनके चेहरे देखने वाले थे। कुछ बच्चों ने अंदर आते ही स्कूल को नमन किया। कुछ स्कूल को निहारते रह गए। कुछ ने तो आँखे नम कर ली थीं।
ये बड़े बच्चे भाग- भाग कर अपनी क्लासों में गए और उन्हें जी भर के देखा। वो ब्लैक बोर्ड, CHALK, बेंच, नोटिस बोर्ड सब कुछ वैसा ही था। इन बड़े बच्चों को सबकुछ याद आ रहा था-वो क्लास जहाँ बैठ कर बोर्ड के पेपर दिए थे। वो टीचर्स जिनसे मार खाई थी। वो टीचर्स जिन्होंने ज़िन्दगी जीना सिखाया। स्कूल ग्राउंड के वो पेड़ जो विकास के नाम पर काट दिए गए, जहाँ 30 साल पहले उन पेड़ों के नीचे क्लास लगाई होगी।
सर्दियों में धूप में बैठ कर जहाँ -जहाँ रोटी खाई होगी। सब जगहों को निहारना सुकून दे रहा था।
ये बड़े बच्चे चिल्ला- चिल्ला कर क्लास की बातें याद दिला रहे थे। कौन पढ़ाकू था। कौन गीत सुनाता था। कौन डांस में आगे था। कौन होम वर्क करके लाता था, कौन नहीं।
S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School : स्कूल के लिए दो पौधे गिफ्ट किये
स्कूल के प्रिंसिपल मैडम अमरज्योति जी ने इन बच्चों के स्वागत की तैयारी कर रखी थी। इन्हें सम्मान सहित सेमिनार हॉल में बिठाया गया। इन बड़े स्टूडेंट्स को शुभकामनाओं वाला कार्ड दिया गया। वर्तमान में 10TH के बच्चों ने बैज लगाए। प्रिंसिपल मैडम के साथ याद के रूप में तस्वीर ली गई। प्रिंसिपल मैडम को भी इन बड़े बच्चों ने गिफ्ट दिया। स्कूल के लिए दो पौधे गिफ्ट किये गए।
S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School : स्कूल की इमारत में भी काफी बदलाव नोट किये
इन बड़े बच्चों को जलपान करवाया गया। इन बड़े बच्चों में वंदना शर्मा, गीता वर्मा, निधि खोसला, रैनी, रेखा, रेनू , निर्मला, गीतिका, सुखविंदर, आरती, निधि वैद, बलजीत कौर, किरण ,स्नेह लता, रजनी वर्मा, पूजा ठाकुर आदि ने स्कूल में आकर पुरानी यादें ताज़ा की। इन बड़े बच्चों ने स्कूल की इमारत में भी काफी बदलाव नोट किये। यहाँ ये था, इधर ये हुआ करता था।
बच्चों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि एक स्टूडेंट रजनी ऊना से आई। उम्र और समय के हिसाब से कुछ बच्चों को एक -दूसरे को पहचानने में भी समय लगा। स्कूल के प्रिंसिपल मैडम अमरज्योति जी ने इन बच्चों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही वो बड़े लेवल पर इस दिवस को मनाने के बारे में प्लान तैयार करेंगे। स्कूल के अन्य टीचर ने भी इन बड़े बच्चों के साथ समय बिताया।
S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School : भरे मन से इन बच्चों ने विदाई ली
अंत में इन बच्चों ने उसी क्रम में प्रिंसिपल मैडम अमरज्योति जी के साथ फोटो करवाई जैसे तब करवाई थी जब वो दसवीं क्लास में थे। इसके बाद बच्चों ने एक -दूसरे से खूब बातें कीं। कौन क्या कर रहा है ? कितने बच्चे हैं? पति क्या करते हैं ? परिवार और अन्य बातें। बाद में भरे मन से इन बच्चों ने विदाई ली।
S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School
https://telescopetimes.com/category/punjab-news/
https://schools.org.in/jalandhar/03040111104/sd-phullarwan-girls-high-sc-aided-east-02.html
Very nice 👍👏