Shatabdi Train : लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ भी नहीं बताया जा रहा
Shatabdi Train : पहली बार नहीं है कि यात्रा में बाधा आई हो, अक्सर कुछ न कुछ हुआ
Shatabdi Train : जालंधर । दिल्ली से शाम को 4:20 पर चली शताब्दी ट्रेन में कोई ख़राबी आने की खबर है । इसका जालंधर पहुँचने का समय 9:15 बजे है पर ये क़रीब 8:20 बजे से दोराहा से भी पीछे कहीं खड़ी कर दी गई है । लोगों का कहना है कि उन्हें कुछ भी नहीं बताया जा रहा कि ट्रेन क्यों खड़ी है।
बाहर आँधी और बारिश के कारण भी लोगों ने चिंता जताई कि अगर समय से यह न चली तो उन लोगों को परेशानी होगी जिसने अपने गंतव्य स्थान से आगे कहीं जाना हुआ । मौसम ख़राब होने के कारण आटो या कोई और सवारी नहीं मिलती। ट्रेन में छोटे बच्चों के साथ सफ़र कर रहे माता-पिता को ज़्यादा परेशानी हो रही है क्योंकि बच्चे टिक कर नहीं बैठ रहे। लोगों का कहना है कि किसी भी तरह की ख़राबी के चलते उन्हें नुक़सान उठाना पड़ रहा है ।
Shatabdi Train : सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं
Shatabdi Train : कुछ लोगों को बताया गया कि शायद लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेक ख़ाली नहीं है जिसके चलते सिग्नल नहीं मिल रहा और रेल रोकी गई है । ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है कि यात्रा में बाधा आई हो, अक्सर कुछ न कुछ हुआ रहता है। पहले किसानों ने जीना मुहाल कर रखा था और अब ये समस्या। लोगों ने माँग की कि रेलवे ऐसी ट्रेन का किराया बहुत ज़्यादा लेता है फिर भी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दे रहा।
Shatabdi Train : ट्रेन में मिलने वाली वस्तुओं का दाम MRP से अधिक वसूला जाता है
रेलवे को अपनी कारगुज़ारियों पर ध्यान केंद्रित करने की ज़रूरत है । लोगों ने कहा, बहुत बार तो ट्रेन में सफ़ाई का भी बुरा हाल होता है । ऐसा भी होता है कि ट्रेन में मिलने वाली वस्तुओं का दाम MRP से अधिक वसूला जाता है । लोगों ने कहा, ट्रेन का खाना भी अच्छी क्वालिटी का नहीं होता। बहुत से लोगों ने शिकायत की कि दवा खाने का समय हो गया है लेकिन खाना अच्छा नहीं होने के कारण न तो वे खाना खा सकते हैं और न ही दवा। उन्हें अब इंतज़ार है कि ट्रेन जल्दी चले।
Shatabdi Train : खबर लिखे जाने तक ट्रेन वहीं खड़ी थी ।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news