Sitaare Zameen Par : पहले दिल्ली में किया जाना था शूट, अब लोकेशन बदली
Sitaare Zameen Par : ऐसा करने की वजह महंगाई कही जा रही है
Sitaare Zameen Par : मुंबई । आपने taare Zameen Par तो देखी ही होगी। इस फिल्म ने खूब पैसा और शोहरत कमाई। अब Aamir Khan अपनी अगली फिल्म ‘Sitaare Zameen Par’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही राजधानी दिल्ली में शुरू की जानी थी, मगर अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने इसके दिल्ली वाले शेड्यूल को कम कर दिया है। वो फिल्म सिटी में या किसी और छोटे शहर में दिल्ली का सेटअप लगाकर इसकी शूटिंग करेंगे। ऐसा करने की वजह महंगाई कही जा रही है।
मेट्रो सिटी की महंगाई को देखकर मेकर्स ने ये फैसला लिया है। मेट्रो स्टेशन से लेकर पार्किंग और कनाट प्लेस जैसी रियल लोकेशन्स पर ‘सितारे ज़मीन पर ‘ की शूटिंग करना फिल्म के बजट पर भारी पड़ रहा है। मेकर्स भोपाल या लखनऊ जैसे शहर में दिल्ली का सेटअप लगाकर इसकी शूटिंग कर सकते हैं। इस पर काफी चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है।
Sitaare Zameen Par : दिल्ली में सिर्फ 8-10 दिनों के लिए ही शूट
क्योंकि Aamirkhan परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं तो उनका फिल्मों को रियल लोकेशन पर शूट करना काफी पॉपुलर है। मेकर्स पूरी टीम के साथ रियल लोकेशन्स पर शूटिंग करना पसंद करते हैं। मगर आमिर की ‘सितारे ज़मीन पर’ की शूटिंग किस जगह होनी है, इस का प्लान बदला जा रहा है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक बढ़ती महंगाई की वजह से इसकी शूटिंग अब दिल्ली के रियल लोकेशन्स पर ना करके किसी छोटे शहर में की जाएगी। एचटी की रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले इस फिल्म को महीने भर के लिए दिल्ली में शूट किया जाना था। लेकिन अब इसे दिल्ली में सिर्फ 8-10 दिनों के लिए ही शूट किया जाएगा।
Sitaare Zameen Par : एयरपोर्ट पर शूटिंग के 12 लाख रुपए प्रति घंटा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शूटिंग के लिए हर घंटे 2 लाख रुपए देने पड़ते हैं। वहीं इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शूटिंग की लागत करीब 12 लाख रुपए प्रति घंटा होती है। सिर्फ यही नहीं मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और नगर निगम वालों को भी मेकर्स को पैसे देने पड़ते हैं। हर घंटे लाखों के हिसाब से मेकर्स को पैसे देने पड़ते हैं। इसके अलावा टैक्स और पार्किंग के लिए भी प्रोडक्शन हाउस को पैसे देने पड़ते हैं।
ख़ैर, ‘सितारे ज़मीन पर’ की बात करें तो ये ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान की अगली फिल्म होगी। इसलिए आमिर इसपर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जिसमें उनके साथ जेनिलिया डिसूज़ा नज़र आएंगी। इसे इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ करने के बारे में सोचा गया है।
Sitaare Zameen Par : छोटे शहर में शूटिंग की मंजूरी लेना आसान
दिल्ली जैसे बड़े शहरों में शूटिंग की बजाय लखनऊ या भोपाल जैसे छोटे शहरों में शूटिंग करना थोड़ा सस्ता पड़ता है। वहां सभी चीज़ों के चार्जेस कम हैं। प्रोडक्शन हाउस को टैक्स भी कम देना पड़ता है। इसके अलावा शूटिंग परमिशन्स भी बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में जल्द ही मिल जाया करती है। इसलिए मेकर्स अब इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि छोटे शहरों में ही सेटअप लगाकर शूट किया जाए जिससे मूवी के बजट पर कम असर पड़े। इसके अलावा वो शहर अभी विकास की तरफ अग्रसर हैं तो उनको पैसा देना अधिक पॉजिटिव रहता है।
Sitaare Zameen Par : दिल्ली का सेटअप लखनऊ में लगाया गया
किसी फिल्म की शूटिंग के लिए, वैसे ये पहली बार नहीं है जब छोटे शहर को चुना गया हो। इसके पहले अजय देवगन की ‘रेड 2’ और जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ की शूटिंग भी दिल्ली के बजाय छोटे शहरों में की गई। ‘उलझ’ की शूटिंग लंदन में हुई थी, जिसमें प्रोडक्शन का बजट काफी बढ़ गया था। इसी को बैलेंस करने के लिए इसे भोपाल में शूट किया गया। ऐसे ही रेड 2 के कुछ सीन्स को सिर्फ चार दिनों तक दिल्ली में शूट किया गया। फिर इसकी शूटिंग 47 दिनों तक लखनऊ में की गई, जहां दिल्ली का सेटअप लगाया गया था।
Sitaare Zameen Par :