S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School-सुबह 10:00 बजे सरस्वती हॉल में मनाया जा रहा event
जालंधर। (Teej celebration in S.D. Phullarwan Girls Sr. Sec. School today) देश-दुनिया में सावन के महीने में तीज का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। स्कूलों में भी इस त्यौहार को मना कर स्टूडेंट्स को आपसी सद्भाव से मिलकर रहने और खुशियां साँझा करने का सन्देश दिया जाता है।
इसी सन्देश को मुख्य रखते हुए एसडी फुल्लरवान सीनियर सेकेंडरी स्कूल (S.D. Phullarwan Girls Senior Secondary School लाडोवाली रोड, जालंधर में भी यह त्यौहार 7-08-2024 यानी आज सुबह 10:00 बजे सरस्वती हॉल में मनाया जा रहा है। प्रिंसिपल अमरज्योति ने बताया कि कार्यक्रम में रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी जाएँगी। बहुत सारे बच्चों ने प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की तैयारी कई दिन से शुरू कर रखी है।
एलुमनाई को उत्सव में भाग लेने के लिए भी निमंत्रण
प्रिंसिपल अमरज्योति ने कहा, ऐसे मौके बच्चों का उत्साह बढ़ाते हैं। इससे बच्चों का तनाव दूर होता है और इस प्रकार के उत्सवों से बच्चों को प्रेरणा भी मिलती है। बच्चे भारतीय संस्कृति से परिचित होते हैं जोकि विश्व की एक महान संस्कृति है। अध्यापकों ने भी तीज के त्योहार के लिए मेहनत की है।
प्रिंसिपल अमरज्योति ने हाल ही में बनाई गई एलुमनाई एसोसिएशन के मेंबर्स खासकर पदाधिकारियों को उत्सव में भाग लेने के लिए भी निमंत्रण भेजा।