WEATHER UPDATE : शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों और NCR में बारिश
WEATHER UPDATE : 30 मई को केरल में मानसून की दस्तक के आसार
जालंधर । 29 मई की रात 11 बजे के क़रीब बादल गरजने के साथ बारिश शुरू हो गई। बूंदाबांदी शुरू होते ही लोगों के चेहरे खिल गए। साथ में तेज हवाएं भी चलीं। इससे पहले शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों और NCRमें बारिश हुई थी।
लोगों ने बताया, शुरू में तो फर्श और सड़कों को देख कर लग ही नहीं रहा था कि बारिश हो भी रही है या नहीं क्योंकि जैसे ही बूँदें कहीं भी फर्श और सड़कों पर पड़ रही थीं, तपिश के कारण मिट जा रही थीं।
आधे घंटे से जयादा देर बारिश होने पर लगा कि बारिश हुई है। जालंधर में भी रात को कुछ ऐसा ही हाल था। मालूम हो, राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड 52.3 डिग्री सेल्सियस गर्मी के बाद आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी से दिल्लीवासियों को राहत मिली।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया था कि बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई स्थानों पर और उसके आसपास हल्की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
WEATHER UPDATE : मानसून समय से पहले दस्तक दे रहा है
मौसम विभाग का भी मानना है कि केरल में इस बार मानसून समय से पहले दस्तक दे रहा है। राज्य में मानसून की सामान्य तारीख एक जून है। हालांकि, इसमें 3-4 दिन आगे या पीछे होना भी सामान्य माना जाता है। मौसम विभाग की मानें, तो इस बार 30 मई को केरल में मानसून की दस्तक हो सकती है। इसके बाद राज्य में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें, तो देश में अल नीनो प्रणाली कमजोर हो रही है और ला नीना स्थितियां सक्रिय हो रही हैं, जो इस साल अच्छे मानसून के लिए अनुकूल है।
इसी के चलते भारत में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। वहीं, ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) स्थितियां भी इस साल अच्छे मानसून के लिए अनुकूल हो रही हैं, जो मानसून के लिए सकारात्मक संकेत हैं।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, वर्षा ऋतु, जिसका समय जून से सितंबर तक होता है, का पूर्वानुमान आउटलुक जारी किया है। मौसम विभाग ने संवाददाता सम्मेलन में जून 2024 में होने वाली बारिश और तापमान का पूर्वानुमान भी जारी किया है।
WEATHER UPDATE : पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पूरे देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसूनी बारिश लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के 106 फीसदी तक हो सकती है। इस प्रकार, उन्होंने मॉनसून सीजन, 2024 के दौरान पूरे देश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है।
WEATHER UPDATE