Yadgaar Hall : ढंग से इवेंट के बारे में बताया नहीं गया
जालंधर। Yadgaar Hall: देश भगत यादगार हॉल में आये दिन एक्ज़ीबिशन लगती रहती हैं। अभी भी एक एक्ज़ीबिशन चल रही है जो 2 -3 दिन पहले शुरू हुई है। लेकिन शनिवार को असुविधाओं के चलते स्टाल वाले और ऑर्गनाइजर्स भिड़ गए। स्टाल वालों का कहना था कि एक भी सुविधा नहीं दी गई। लोग यानी कि ग्राहक नहीं आ रहे हैं क्योंकि ढंग से इवेंट के बारे में बताया नहीं गया। लोगों को इस बार पता ही नहीं चला कि एक्ज़ीबिशन लगी है। स्टाल वाले कह रहे थे कि जो भी लोग आ रहे हैं उनके जानने वाले हैं जिनको वाटस ऍप के जरिये इवेंट का पता चला है।
हालांकि ऑर्गनाइजर्स ने कहा कि सभी बड़े अख़बारों में फ्रंट पेज पर एड लगी है।
बार- बार लाइट जाने से परेशान दिखे
स्टाल वाले इस बात से भी खफा थे कि गर्मी बहुत है। बार बार लाइट जा रही है। ACन सही कूलर की व्यवस्था होनी चाहिए थी। स्टाल वालों को पानी तक नहीं दिया गया। अभी ये हो हल्ला चल ही रहा था कि लाइट चली गई। ऐसे में स्टाल वालों को लगा कि जानबूझ कर बिजली काटी गई है। गर्मी ज्यादा होने के कारण कस्टमर अंदर रुक ही नहीं रहा। हॉल के अंदर वेंटिलेशन की भी व्यवस्था चरमराई दिखी।
लोगों ने भी शिकायत की कि कुछ स्टाल वालों के परिवार वाले वहां अपना कुत्ता लेकर आये थे जो ठीक नहीं।
चार दिन का बुकिंग का पैसा माँगा
स्टाल वाले तो ऑर्गनाइजर्स से अपना चार दिन का बुकिंग का पैसा भी मांगते नज़र आये।
स्टाल वाले इस बात की भी शिकायत कर रहे थे कि ऑर्गनाइजर्स को मौसम का ध्यान रखना चाहिए था। मैन गेट से एंट्री बंद है क्योंकि मरम्मत का काम चल रहा। इस काम को आगे पीछे किया जा सकता था। बहुत से लोगों को दूसरे-तीसरे गेट के बारे में नहीं पता तो लोग मुड़ गए। नुकसान उनका हुआ है। कुछ ने कहा कि बोहनी तक नहीं हुई ऐसे में खर्चा कैसे निकालेंगे।