BSF ने आतंकियों व तस्करों की कोशिश नाकाम की
जालंधर – BSF ने आज तरनतारन में चलाये सर्च ओप्रशन में ड्रोन और दो विदेशी पिस्टल बरामद किये।
यह हथियार ड्रोन के ज़रिये भारतीय सीमा में प्रवेश करवाए जा रहे थे। प्रेस रिलीज़ के मुताबिक यह ऑस्ट्रियन गलॉक पिस्टल और चीनी ड्रोन हैं। सुरक्षा बलों का मानना है कि इन हथियारों का उपयोग टारगेट किलिंग के किया जा सकता था। सरहद पर संदिग्ध गतिविधियां के बाद जवानो ने गांव खालड़ा में सर्च अभियान चलाया और यह बरामदगी की।
पंजाब बॉर्डर से इस साल 493 किलो हेरोइन बरामद, 90 ड्रोन पकड़े
इसके इलावा अगर इस साल (2023) की बात करें अब तक पंजाब बॉर्डर से 493 किलो हेरोइन बरामद की है। इसके इलावा 90 ड्रोन ऐसे पकड़े हैं जो भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों ने 37 ऐसे हथियार पकड़े हैं जो पाकिस्तान ने इस ओर भेजे थे, जिसमे विदेशी हथियार भीं हैं । इसके इलावा भारतीय सुरक्षा बलों ने अलग अलग मुठभेड़ों में 29 तस्करों और 3 घुसपैठिओं को मार गिराया।