वाराणसीः डॉ. प्रियंका सोनकर असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की रचना “दलित स्त्री विमर्श : सृजन और संघर्ष” का विमोचन 20 फरवरी को हिन्दी विभाग के आचार्य रामचन्द्र शुक्ल सभागार में होगा।
इस कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ अनूप , प्रो. चौथीराम यादव (भूतपूर्व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग), प्रो. शुभा राव (भूतपूर्व अध्यक्ष,राजनीति विज्ञान), संजीव चंदन (संपादक, स्त्री काल ) और डॉ. किंगसन पटेल व विहाग वैभव अपने वक्तव्य देंगे। पुस्तक लोकार्पण के साथ काव्य पाठ व संगीत समारोह का भी आयोजन किया जा रहा है।
बताते चलें कि डॉ. सोनकर समग्र-समूल परिवर्तनवादी राजनीति के पक्षधर स्टूडेंट्स के कार्यक्रमों में भी अपने अंबेदकरवादी विचारों की जमीन पर खड़े होकर शिरकत करती रही हैं। प्रियंका जी हालांकि लोकतंत्र और संविधान के दायरे में रहकर सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने की पक्षधर हैं लेकिन अपनी भावनाओं को बिना शब्द दिए वह आर्थिक समता को लेकर भी सरोकारी रुख अपनाती रही हैं।