साहित्य कला अते सभ्याचारक मंच आयोजित करेगा समारोह
आशी ईशपुरी की ग्यारहवीं किताब है
जालंधर। मेरा रुबाईनामा-साहित्य कला अते सभ्याचारक मंच आशी ईशपुरी की ग्यारहवीं किताब ‘मेरा रुबाईनामा’ की मुँह दिखाई 4 अप्रैल को करेगा। यह कार्यक्रम पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में केन्द्री पंजाब लेखक सभा सेखों के सहयोग से करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर कवि दरबार भी करवाया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 2 :30 बजे शुरू होगा जिसकी प्रधानगी मंडल में प्रो संधू, अमरजीत सिंह, कंवल भल्ला जी, जगदीश राणा, आशी ईशपुरी और गुरदीप सिंह सैनी बैठेंगे।
इस मौके पर लेक्चरर बलबीर कौर रायकोटी परचा पढ़ेंगे।
