चंडीगढ़। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए प्री-वोकेशनल, वोकेशनल और एनएसक्यूएफ प्रैक्टिकल विषयों की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं जनवरी माह में ही संपन्न हो जाएंगी। परीक्षाएं 13 जनवरी से 29 जनवरी के बीच होंगी। बोर्ड ने इस संबंध में डेटशीट तैयार कर स्कूलों को भेज दी है। इसके अलावा छात्र बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in से भी डेटशीट प्राप्त कर सकते हैं।
इसे पहले एक आदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया है कि स्कूलों में नियुक्त विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के स्कूलों जैसे समामेलित निधि, खेल निधि, सामान्य शिक्षा निधि आदि का प्रभारी बनाया जाता है। क्योंकि विज्ञान और गणित ऐसे विषय हैं जो शिक्षकों से निरंतर ध्यान देने की मांग करते हैं, ऐसे में इन सब्जेक्ट्स के टीचर्स बाकी कामों से दूर रहें। कई बार बच्चों को सब्जेक्ट में दिक्कत होती और क्योंकि अध्यापक बिजी होते हैं तो बच्चे प्रश्न पूछ नहीं पाते।