जालंधर – नकोदर के सेंट जूड्स कॉन्वेंट स्कूल में ज़हरीला पानी पीने से बीमार पड़े 12 बच्चों की हालत अब ठीक बताई जा रही है। ये बच्चे 10वीं और 8वीं कक्षा के हैं।
बच्चों के बीमार पड़ने के बाद उनको नकोदर के अलग -अलग अस्पतालों में दाख़िल करवाया गया। बच्चों में फ़ूड पोइज़निंग की पुष्टि करते हुए डॉक्टर्स ने बताया कि इलाज में हर तरह से सावधानी बरती जा रही और स्टूडेंट्स की हालत सुधर रही है।
स्टूडेंट्स के पेरेंट्स ने आरोप लगाया कि यह मामला स्कूल मैनेजमेंट की लापरवाही का है। ये लोग मोटी फीसें लेते हैं लेकिन बदले में गन्दा पानी पिलाया जिससे बच्चों की जान खतरे में पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक जिस वाटर कूलर में से बच्चे पानी पी रहे थे उसमें से मरीं छिपकलियां और चूहे मिलें हैं। ये सभी बच्चे इस ज़हरीले पानी को पीते ही बीमार पड़ गए। कुछ बच्चों को उल्टियों की शिकायत भी हुई।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले संगरूर के एक स्कूल में ज़हरीला खाना खाकर 60 बच्चे बीमार पड़ गए थे। जिसपर कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने उस कांट्रेक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया था और उसे गिरफ्तार कर लिया था जो स्कूल में खाना बनवाता है।