IRCTC–Zomato deal -कैश या ऑनलाइन दोनों तरह से पेमेंट कर सकते हैं
IRCTC–Zomato deal -ये फूड सर्विस 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध
नई दिल्ली। IRCTC–Zomato डील का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो लम्बा सफर करते हैं। कई बार ट्रेन में खाने की क़्वालिटी को लेकर शिकायतें भी आती रहती हैं। ऐसे में ये डील अच्छी है। इसके अनुसार अब आप घर के अलावा ट्रेन में भी अपनी मनपसंद का खाना ऑनलाइन मंगवा सकेंगे।
इसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम और ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनी जोमैटो के बीच एक करार किया गया है। इस करार के अंतर्गत देश के 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर आप आराम से अपना मनपसंद भोजन मंगवा सकेंगे। अगर आप ट्रेन का सफर कर रहे हैं तो इस सर्विस के तहत अपना मनपसंद फूड ऑर्डर करने पर आपको आपकी सीट पर डिलीवरी दी जाएगी।
जोमैटो ने कहा है कि उसकी ये फूड सर्विस देश के 88 शहरों के 100 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। इसके तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर भी किए जा चुके हैं।
जोमैटो के को-फाउंडर एवं सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि जोमैटो अब 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीधे आपके डिब्बे में फूड डिलीवर कर रही है। आईआरसीटीसी के साथ हमारी पार्टनरशिप का आभार। हम पहले ही ट्रेनों में 10 लाख से ज्यादा ऑर्डर डिलीवर कर चुके हैं। आप अपनी अगली यात्रा में इसे ट्राई करिए।
बता दें इससे पहले जोमैटो लोगों के घरों में ऑनलाइन फूड आइटम डिलीवर कर रही है। इसके तहत आप घर बैठे ऑनलाइन एप की मदद से अपनी मनचाही जगह से अपना मनपसंद खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जल्द से जल्द कंपनी बंद खाना लेकर आपके बताए स्थान पर हाजिर हो जाएगा। इसके लिए आप कैश या ऑनलाइन दोनों तरह से पेमेंट कर सकते हैं।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news