SANT SATNAM Singh Ji : पावन रूह और निर्मल आत्मा वाले संत की याद
जालंधर। उदासीन कुटिया किशनगढ़ में SANT SATNAM Singh Ji की बरसी मनाई गई। इस पावन रूह और निर्मल आत्मा वाले संत की याद में सहज पाठ सुबह 10 : 30 बजे शुरू हुआ। इसके बाद कीर्तन गायन किया गया जिसका संगत ने शांत भाव से श्रवण किया।
संत सतनाम सिंह जी की बरसी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से संत महात्मा पधारे। कई संत तो UPऔर अन्य राज्यों से भी आये थे। सब ने उनको लेकर अपने अपने किस्से सुनाये। कैसे वो संगीत सिखाते हुए गहरी बात कह जाते थे। उन्होंने बच्चों के साथ बच्चे हो जाना और बड़े के साथ उस तरह से बात करनी।
रविंदर रवि, संदीप और गुरप्रीत ने ‘मित्तर प्यारे नूं’ शब्द गाकर संगत निहाल कर दी। इस मौके पर सुखजिंदर सिंह सुक्खा, एकम, पूर्व प्रिंसिपल MGN SCHOOL गुरिंदरजीत कौर विशेष रूप से मौजूद रहे।
सबसे अंत में लंगर बरताया गया। इसके बाद बैठ कर सबने चाय पी और संत जी को याद किया।
देखें पूरी वीडियो