Mobin Ahmad : जालंधर की विभिन्न मुस्लिम तंजीमों व संगठनों की ओर से भरपूर स्वागत
जालंधर 11 दिसम्बर : कांग्रेस प्रधान इमरान प्रतापगढ़ी व कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष दिलबर मोहम्मद खान ने Mobin Ahmad को जिला कांग्रेस चेयरमैन बनाने पर जालंधर की विभिन्न मुस्लिम तंजीमों व संगठनों की ओर से भरपूर स्वागत किया।
इस अवसर पर पंजाब मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के पंजाब अध्यक्ष अख्तर सलमानी, मस्जिद ए कूबा खाबंडा के प्रधान मजहर आलम मजाहिरी, मुस्लिम संगठन पंजाब के जनरल सेक्रेटरी अमजद अली खान, जमात ए सलमानी ट्रस्ट के ऑल इंडिया चेयरमैन हाजी आबिद हसन सलमानी, पंजाब बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन बोर्ड के सदस्य जब्बार खान, ठेकेदार एसोशिएशन सदस्य मोहम्मद अरशद खान,
दारुस्सलाम अंबाला के प्रिंसिपल मौलाना जावेद नदवी, मदरसा राजपुरा के नाजिम मौलाना वली शुमाली नदवी, मदरसा दार ए अबु अयूब के नाजिम मौलाना अमानुल्लाह मजाहिरी, अतहर आजाद, करतारपुर असेंबली कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अख्तर सलमानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जब्बार खान व अन्यों ने मोबीन अहमद को दिली दिल्ली मुबारकबाद देते हुए कहा कि कांग्रेस में पद नहीं जिम्मेदारी दी जाती है, जो जितना ज्यादा काम करता है, उसकी जिम्मेदारी उतनी ज्यादा बड़ी होती है।
Mobin Ahmad की सक्रियता को देखते हुए ही उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अल्पसंख्यक समुदाय के हितों के लिए काम करेंगे।
इस मौके पर अख्तर सलमानी , जब्बार खान,अमजद अली खान ने उन्हें पार्टी की नीतियों के अनुसार सक्रियता के साथ कार्य करने के लिए कहा।
जिला चेयरमैन Mobin Ahmad ने पंजाब अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष दिलबर खान और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व जालंधर से सांसद सरदार चरणजीत सिंह चन्नी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उसे पूरी तनदेही एव ईमानदारी से निभाएंगे व पार्टी की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेसी हूं अब जब के पार्टी ने मुझे जिस यकीन और भरोसे के साथ जिम्मेदारी दी है उसे मैं टूटने नहीं दूंगा। पार्टी की उन्नति के लिए काम करूंगा।
Mobin Ahmad