Book released-आयोजन साहित्यक कला एते सभ्याचारक मंच और केन्द्री पंजाबी लेखक सभा द्वारा
जालंधर। Book released-आज यहाँ प्रेस क्लब में शायर केसर करमजीत का दूसरा ग़ज़ल संग्रह ‘नदीये तेरा की सिरनावां’ रिलीज किया गया। यह आयोजन साहित्यक कला एते सभ्याचारक मंच और केन्द्री पंजाबी लेखक सभा द्वारा किया गया था जिसमें पंजाब भर से आए नामचीन रचनाकारों ने भाग लिया।
प्रधानगी मण्डल में प्रो संधू जी, जोगिन्दर निराला जी, उस्ताद शायर गुरदियाल रोशन, कँवल भल्ला मैडम, केसर करमजीत जी, जगदीश राणा, गुरचरण कौर जी आदि हाजिर थे।

किताब की मुँह दिखाई के अलावा मौके पर कवि दरबार भी करवाया गया। इसमें समारोह में मौजूद कवियों ने अपनी रचना पेश की। कुछ ने तो रचनाओं को गाकर समां बांधा। हरबंस अक्स जी ने 50 साल पहले लिखी रचना सुनाई। रोहित सिद्धू ने सोंधी खुशबू से दिल जीता। रीतू कलसी ने खतों की बात की कि कैसे व्हाट्स ऍप वाला प्यार सच्चा सा नहीं लगता।

मौजूदगी में प्रोमिला अरोड़ा जी, राजेश योगी, भाविनी, बिट्टू, सुरजीत, लाली, हरजिंदर, अमृतपाल, कुलजिंदर आदि लोग शामिल थे।