EYE CHECK UP CAMP आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के माध्यम से आयोजित
EYE CHECK UP : नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने वालों को भी देखा
बनारस। (Rajesh Ojha ) EYE CHECK UP : आज यहाँ नेत्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित जरूरतमंद लोगों के लिए एक नि:शुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप जनमित्र न्यास/ मानवाधिकार जननिगरानी समिति (PVCHR) शिव नादर फाउंडेशन एवं यूनाइटेड नेशन वालेंटरी फंड फार विक्टिम ऑफ़ टॉर्चर के सहयोग से आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी के माध्यम से आयोजित किया गया।
यह शिविर ग्राम पंचायत कठिराव के पंचायत भवन ब्लॉक बड़ागांव जिला वाराणसी में संपन्न हुआ जिसमें कुल 50 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया। इस शिविर में 18 मार्च 2025 को जिन 22 मरीजों के नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराए गए थे उनका पुनः परीक्षण कर उन्हें आँखों की देखभाल हेतु उचित परामर्श भी दिया गया।
ऑपरेशन से लाभान्वित मरीजों ने न केवल संतोष व्यक्त किया बल्कि आयोजक संस्थाओं के प्रति दिल से धन्यवाद भी जतायी। साथ ही इस शिविर में 15 नये मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को चिन्हित किया गया जिन्हें नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की बस द्वारा भेजा गया। ऑपरेशन उपरांत सभी मरीजों को वापस कठिराव पंचायत भवन पर लाया जाएगा।
शिविर का नेतृत्व जनमित्र न्यास की ओर से मंगला प्रसाद राजभर द्वारा किया गया।

आर.जे. शंकरा हॉस्पिटल की टीम से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. योशीथा नेत्र सहायक अंजलि प्रतिमा गणेश तथा स्थानीय प्रधान प्रतिनिधि राजनाथ पटेल की उपस्थिति रही। जनमित्र न्यास एवं आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के सौजन्य से ऐसे नि:शुल्क नेत्र शिविर भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों से राहत मिल सके।
शिविर के आयोजन में योगदान देने वालों में संजय कुमार राजभर, विनोद कुमार, अरविंद कुमार, संदीप कुमार, दिनेश यादव, स्वपना, ज्योति, संध्या, हलीमा आदि शामिल रहे।
