GST REFORMS से कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादन को भी नया बाज़ार मिलेगा : अरविंद धूमल
जालंधर, ( गीता वर्मा ) : GST REFORMS – लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का अखिल भारतीय प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र संगठन होने के नाते, लघु उद्योग भारती ” उद्योग हित – राष्ट्र हित “की भावना को देखते हुए अपना पूर्णत: समर्थन प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता को देती है। लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष मधु सूदन दादू, महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता व उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जीएसटी सुधार सार्थक साबित होंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी स्वदेशी को प्रोत्साहित करते हुए कहा है कि जो चीज़ें भारत में बन सकती हैं, उन्हें आयात न करें, बल्कि देश में ही उत्पादन और उपभोग को प्राथमिकता दें।

उन्होंने “देश के अंदर बनाओ, देश में बेचो” का संदेश दिया गया जिससे स्थानीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी। सूक्ष्म-लघु और कुटीर उद्योगों को आयकर छूट और 5 प्रतिशत जी एस टी स्लैब से छोटे-मोटे उद्योगों की क़ीमतें प्रतिस्पर्धी बनेंगी। गाँवों, कस्बों के कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादन को भी नया बाज़ार मिलेगा।

उक्त जानकारी सांझा करते हुए लघु उद्योग भारती जनसंचार बोर्ड उत्तर क्षेत्र के प्रभारी विक्रान्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी बिक्री नेटवर्क के प्रति दुकानदारों को प्रोत्साहित किया कि वे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री बढ़ाएँ और “अगली पीढ़ी की खरीद” में देशी विकल्पों को बढ़ावा दें। GST REFORMS से स्थानीय दुकानदार और छोटे कारोबारी मजबूत होंगे।
ARVIND DHUMAL ने कहा कि “नेक्स्ट-जेन क्वालिटी प्रोडक्शन” के लिए स्वदेशी उद्योगों को उत्पाद की गुणवत्ता और आधुनिक तकनीक पर ध्यान देना होगा ताकि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें। स्वदेशी खरीद से रोजग़ार बढ़ेगा, विदेशी मुद्रा की बचत होगी और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तेजी से हासिल किया जा सकेगा।

OM PARKASH GUPTA ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का बड़ा संदेश यह है कि कर रियायतें, जी एस टी बचत केवल उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ही नहीं हैं, बल्कि एम एस एम ई, सूक्ष्म और कुटीर उद्योगों को मज़बूत करने, स्वदेशी खरीद को नई पीढ़ी की आदत बनाने और गुणवत्तापूर्ण भारतीय उत्पादन को वैश्विक पहचान देने का रोडमैप है। इन सभी से राष्ट्र आगे बढ़ेगा। इसमें लघु उद्योग भारती की एक विशेष भूमिका होगी ।
