485 Fancy number बेचे, सरकारी खज़ाना मालामाल
चंडीगढ़, 23 दिसंबर : Fancy number-
शौक हर कोई नहीं पाल सकता। यह कहावत सच साबित हुई है। वो भी गाड़ी के Fancy numbers के लिए। लोगों के लिए वीआईपी नंबरों को खरीदना खास बात हो गई है। लोग गाड़ी की कीमत से ज्यादा पैसे उसके ‘नंबर प्लेट’ के लिए खर्च कर रहे हैं। सोमवार को Transport Departmentने जब CH01-DC सीरीज की नीलामी के नतीजे घोषित किए, तो लोग हैरान परेशान रह गए।
कार वाले तो समझ आ रहे थे, एक्टिवा वालों ने भी कसर नहीं छोड़ी।
यह नीलामी 20 से 22 दिसंबर तक चली। इस ऑनलाइन नीलामी (Online Auction) में ‘0001’ नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगी और इसे 31.35 लाख रुपये देकर खरीदा गया। इस सनक ने सरकारी खजाने को भी मालामाल कर दिया है।
परिवहन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस नीलामी में कुल मिला कर 485 फैंसी नंबर बेचे गए, जिससे विभाग को 2.96 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। खास बात यह है कि इस बार खरीदारों में ‘DC’ सीरीज को लेकर अलग ही उत्साह देखने को था, शायद इसलिए क्योंकि ‘DC’ को रूतबे से जोड़कर देखा जाता रहा है। पंजाबी च कहन्दे टौर है इस नाल।
दूसरे नंबर पर रहे ‘CH01-DC-0009’ के लिए भी 20.72 लाख रुपये की बोली लगाई गई। हालांकि, सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने खरीदारों की पहचान उजागर नहीं की है।

Fancy number : 70 हजार की स्कूटी पर 15 लाख का नंबर
ट्राईसिटी (Tricity) में नंबरों के लिए लाखों उड़ाना कोई नई घटना नहीं है। आपको याद दिला दें कि 3 साल पहले चंडीगढ़ में ही एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने सबको चौंका दिया था। तब एडवर्टाइजिंग पेशे से जुड़े 42 वर्षीय बृज मोहन ने अपनी 70 हजार रुपये की एक्टिवा के लिए 15 लाख रुपये का नंबर खरीदा था।
Fancy number : हरियाणा में करोड़ों की बोली
हरियाणा (Haryana) में भी खास नंबरों का बड़ा क्रेज है। वहां हाल ही में ‘HR88B8888’ नंबर के लिए बोली 1.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी, हालांकि भुगतान न होने पर उसे रद्द कर दिया गया था। इसके अलावा गुरुग्राम में भी 0001 नंबर 22.80 लाख रुपये में बिक चुका है।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news





