पूर्व राष्ट्रपति ने कहा-पैसा बचेगा जो विकास में लगेगा
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष व पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने का केंद्र की सत्ताधारी पार्टी को फ़ायदा मिलेगा।
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के अनुसार, कोविंद ने यह बात रायबरेली में पत्रकारों से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि इस पर सभी पार्टियों से सुझाव मांगे गए हैं। कुछ दलों ने सहमति भी जताई है। कोई भी फैसला देश हित में ही लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में जो भी सत्ताधारी पार्टी होगी, चाहे कांग्रेस हो, बीजेपी हो या कोई और, उसे इसका सीधा फ़ायदा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे जनता को भी लाभ होगा, क्योंकि बार-बार चुनाव न करवाने से करोड़ों रुपये बचेंगे, जिन्हें विकास कार्यों में खर्च किया जा सकता है।
कोविंद ने बताया कि इस विषय पर बनी समिति जल्द ही सरकार को सुझाव देगी कि कैसे इस व्यवस्था को लागू किया जा सकता है।