नई दिल्ली। इस महीने से यानि दिसंबर से सिम कार्ड के नए नियम लागू कर दिए गए हैं। नियम दूरसंचार विभाग ने लागू किया है। न मानने पर 10 लाख तक जुर्माना भी हो सकता है।
मोबाइल का उपयोग करने वालों को केवाईसीअपडेट करवाना पड़ेगा। इसके इलावा सिम कार्ड डीलर से वेरिफिकेशन भी ज़रूरी होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि लोगों से ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ रही है। इस पर नकेल कसी जा सकेगी।
थोक में एक ही आधार नंबर पर कई मोबाइल नंबर नहीं मिलेंगे। इसके इलावा किसी और का नंबर बंद होने के 90 दिन के बाद ही मिल सकेगा।
कमर्शियल सेगमेंट में ही कई नंबर एक साथ ले पाएंगे।
जिन लोगों के पास सिम कार्ड बेचने का काम है और उन्होंने खुद को रजिस्टर नहीं कराया है तो उनके लिया जुर्माने का प्रावधान है। इस पर 10 लाख तक जुर्माना हो सकता है। जेल भी हो सकती है।