आदित्य उप्पल जालंधर कारपोरेशन का कमिश्नर और चन्दर गैंद सेकेरेटरी जल संसाधन लगाया
जालंधर – पंजाब में सरकार ने 19 आईएएस और PCS अफसरों का तबादला कर दिया है। आईएएस आदित्य उप्पल को जालंधर कारपोरेशन का कमिश्नर और चन्दर गैंद सेक्रेटरी जल संसाधन लगाया गया।
संदीप ऋषि को लुधियाना डेवलपमेंट का अतिरिक्त कार्य भार दिया गया है। सागर सेतिया नवाशहर के ADC ग्रामीण विकास बने। राहुल MC अमृतसर को कमिश्नर बठिंडा कारपोरेशन लगा दिया है। रविंदर सिंह PRTC पटियाला के MD लगाए गए। आकाश बंसल संगरूर के ADC जनरल, निर्मल ADC जनरल मानसा, सुखजीतपाल सिंह स्पेशल सेक्रेटरी हेल्थ एंड फैमिली के साथ डिपार्टमेंट ऑफ़ एनर्जी का काम देखेंगे। सुखप्रीत सिंह होम अफेयर्स एंड जस्टिस का जॉइंट सेक्रेटरी, अनमोल सिंह धालीवाल ADC ग्रामीण विकास लुधियाना, हरजोत कौर जॉइंट डायरेक्टर लोकल GOVT, ज्योति बाला होशियारपुर कार्पोरेशन के कमिश्नर, खुशदिल सिंह एस्टेट अफसर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट ऑथोर्टी, नमन माकन RTO पटियाला, कुलदीप बावा RTO संगरूर, सुखपिंदर कौर डिप्टी सेक्रेटरी विजिलेंस, आदित्य गुप्ता RTO जालंधर और जगनूर सिंह ग्रेवाल को डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी CM के साथ ही पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन का एडिशनल MD लगा दिया है।