राजपूत करणी सेना प्रमुख की जयपुर में गोलियां मारकर हत्या
जयपुर। राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़ ने मीडिया को बताया कि तीन लोग गोगामेड़ी से मिलने आए थे। अनुमति मिलने के बाद वे अंदर गए और क़रीब दस मिनट तक उनसे बातचीत की। क़रीब दस मिनट के बाद उन लोगों ने सुखदेव सिंह के ऊपर फ़ायरिंग कर दी जिससे सुखदेव सिंह की मृत्यु हो गई। उनके बगल में खड़े सिक्यॉरिटी गार्ड को भी गोली लग गई, जो आईसीयू में भर्ती हैं।
इस गोलीबारी में एक हमलावर की भी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक हमलावर नवीन सिंह शेखावत मूलरूप से शाहपुरा का रहने वाला है और जयपुर में रहकर कपड़े की दुकान कर रहा था।
कमिश्नर ने कहा, पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। हम फ़ुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द दोषियों तक पहुंच जाएंगे।
दूसरी ओर पता चलते ही जयपुर, उदयपुर और बाड़मेर समेत प्रदेश के कई इलाक़ों में लोग प्रदर्शन करने लगे। नारेबाजी की गई।
बता दें सुखदेव सिंह गोगामेड़ी साल 2017 में फिल्म पद्मावत के विरोध के दौरान देशभर में चर्चाओं में आए। फिल्म पद्मावत की जयपुर में हो रही शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना ने फ़िल्म के सेट पर तोड़फोड़ और विरोध-प्रदर्शन किया था। राजपूत करणी सेना ने फिल्म में शामिल किए कई सीन पर आपत्ति जताई थी।
इस दौरान फिल्म निदेशक संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारने की घटना के बाद से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सुर्खियों में आ गए थे।
देर शाम कुछ चैनल पर चल रही खबर में गोल्डी बराड़ गैंग ने इस मर्डर की जिम्मेवारी ली है।