राणा मंसूरवाल गैंगस्टर का पुलिस ने किया एनकाउंटर
होशियारपुर। होशियारपुर में सीआईए स्टाफ के मुलाजिम अमृतपाल का कल राणा मंसूरवाल नाम के गैंगस्टर ने गोली मारकर क़त्ल कर दिया था। पुलिस उसकी तब से खोज में थी। आज उसका मुकेरियां- भंगाला के नज़दीक पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया।
बता दे कि राणा मंसूरवाल के खिलाफ अलग-अलग थानों में 8 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गैंगस्टर सुखविंदर सिंह राणा के एनकाउंटर के बाद जिला पुलिस मुखी सुरिंदर सिंह लांबा द्वारा ने कहा, प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों को नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, मुकेरियां के कस्बा भंगाला के नजदीक इनपुट मिले थे कि राणा भंगाला में मौजूद है और एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहा है तभी पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और ट्रैप लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश की परंतु राणा ने फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और राणा को ढेर कर दिया।