Chole-Bhature Rate : डिप्टी कमिश्नर के पास शिकायत लेकर पहुंचा मजदूर, पुलिस कार्रवाई कर रही
Chole-Bhature Rate : शिकायत चाहे छोटी हो या बड़ी हमारे लिए यह एक शिकायत है-SDM
Chole-Bhature Rate : Sangrur। वैसे तो हमारे देश के हर नागरिक को कोई न कोई समस्या है और वो अपने तरीके से उसकी शिकायत करता है या फिर किसी तरीके से उसके हल की कोशिश करता है। लेकिन पंजाब राज्य के Sangrur जिले से एक अजीबो -गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर ने छोले भटूरे का रेट बढ़ने पर डिप्टी कमिश्नर के पास शिकायत की है।
आखिर इस मजदूर के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसे डिप्टी कमिश्नर के पास शिकायत करने की ज़रूरत आ पड़ी? पुलिस और प्रशासन के पास कई तरह के सीरियस केस हैं ऐसे में छोले भटूरे का रेट बढ़ने का हल निकालना अपने आप में रोचक होगा। अब डिप्टी कमिश्नर और पुलिस इसे न्याय कैसे दिलाएगी? यह बात सोचने वाली है कि अफसर इस मामले को लेकर क्या कह रहे हैं? कैसे वो मज़दूर की दुविधा समाप्त करेंगे।
Chole-Bhature Rate : शिकायत क्यों ?
अब छोले भटूरे (chole Bhature) की ही शिकायत क्यों ? समाज में ऐसा बहुत कुछ है जो महंगा हुआ है। तो जी पंजाब में छोले भटूरे (chole Bhature) की अपनी पहचान है। ये पंजाब के हर रेस्टोरेंट, हर स्ट्रीट फ़ूड की गली में मिलता है। कहीं क्रिस्पी तो कहीं भरा हुआ। जालंधर में साईं दास स्कूल के बाहर चाचा के नान, भठूरे बहुत मशहूर हैं। जालंधर में ही लाडोवाली रोड के पास लड़कों के स्कूल के सामने राजू नान वाला सारा दिन फ्री नहीं हो पाता। अमृतसर के कान्हा के छोले भटूरे के लिए सुबह 6 बजे लाइन लग जाती है। हर शहर के छोले भटूरे की अपनी कहानी है और पाना स्वाद।
Chole-Bhature Rate : अचानक से अगर इसका दाम डबल कर दिया जाए तो
रेस्टोरेंट की तुलना में यह रेहड़ी पर सस्ता मिलता है। फिर चाहे वो स्टूडेंट हो, या नौकरीपेशा लोग या फिर कोई मजदूर, हर कोई जब देख कर इसे खा सकता है। ऐसे में अचानक से अगर इसका दाम डबल कर दिया जाए तो लोगों की परेशानी बढ़ना लाजिमी है। ऐसी ही मुश्किल आई पंजाब के उक्त मजदूर के सामने, जो इस लज़ीज़ पकवान का दाम बढ़ने से इतना नाराज हो गया कि इसकी शिकायत लेकर डिप्टी कमिश्नर के पास उनके दरबार में पहुंच गया।
इंडिया टुडे से जुड़े बलवंत सिंह विक्की की रिपोर्ट के मुताबिक ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है, पंजाब के संगरूर जिले से, जहां बस्ती करतारपुर का रहने वाला मजदूर बिंदर सिंह 16 अप्रैल को घर से दूर काम पर गया था लेकिन गर्मी के कारण उनका खाना खराब हो गया।
Chole-Bhature Rate : दाम बढ़ाने पर अपना विरोध
इसलिए खाना खराब होने पर वो संगरूर के कोला पार्क के पीछे स्थित छोले भटूरे की दुकान पर गया। भटूरे खाने के बाद रेहड़ी वाले ने उनसे 40 रुपए मांगे तो बिंदर सिंह दाम सुनकर चौंक गए। क्योंकि, वो इसी ठेली पर पहले 20 रुपये प्रति प्लेट के रेट से छोले-भटूरे खा चुके थे। इसके चलते बिंदर सिंह ने पहले तो दाम बढ़ाने पर अपना विरोध रेहड़ी वाल के पास जताया और फिर उन्होंने जिले के डिप्टी कमिश्नर के पास जाकर इसकी शिकायत कर दी।
बिंदर सिंह के मुताबिक उनकी शिकायत पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है।
Chole-Bhature Rate : शिकायत पर कार्रवाई
बिंदर सिंह ने कहा, पहले कई लोग मेरा मज़ाक बना रह थे पर अब मुझे यही लग रहा है, शिकायत करने से मामले का हल निकलेगा। मेरी शिकायत पर कार्रवाई हो रही है। मुझे बहुत खुशी है। क्योंकि एक आम मजदूर को भी इंसाफ मिल रहा है। जब मैंने शिकायत की थी, तो कई लोग मेरा मजाक बना रहे थे। लेकिन मैंने आवाज उठाई। यह बात कोई छोटी नहीं है, यह रूटीन की बात है। अगर किसी के साथ ऐसा हो रहा है तो लोगों को जागरूक होकर शिकायत करनी चाहिए।”
Chole-Bhature Rate : SDM ने क्या बताया?
वहीं इस पूरे मामले पर SDM चरणजोत सिंह बालिया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया,
SDM चरणजोत सिंह बालिया ने कहा, “छोले भटूरे का दाम ज्यादा होने की वजह से एक व्यक्ति ने भटूरे वाले दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी थी, जो जिले के डिप्टी कमिश्नर से मार्क होकर मेरे पास पहुंची है। शिकायत चाहे छोटी हो या बड़ी हमारे लिए यह एक शिकायत है। क्योंकि, हर कोई प्रशासन के पास अपनी उम्मीद के साथ इंसाफ के लिए आता है, हम जल्द कोशिश करेंगे कि इस मामले को सुलझा लिया जाए।”
अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। इस मजदूर को इंसाफ मिल पाता है या नहीं। सारे मामले को देखें तो रेहड़ी वाला अपनी जगह सही हो सकता है। वो कह सकता है-हर चीज के रेट बढ़ें हैं तो हमने भी छोले भटूरे के रेट बढ़ा दिए।
Chole-Bhature Rate :
https://telescopetimes.com/category/punjab-news/