Achyut Potdar – 91 साल की उम्र में ठाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में निधन
19 अगस्त, जालंधर (रीना) : बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर Achyut Potdar अब हमारे बीच नहीं रहे। आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में प्रोफेसर का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर का 18 अगस्त 2025 को 91 साल की उम्र में ठाणे के जूपिटर हॉस्पिटल में निधन हो गया। अच्युत पोतदार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हालांकि अभी मौत की वजह सामने नहीं आई है। उनके निधन से सिने जगत में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार आज ठाणे में किया जाएगा।
Achyut Potdar – 40 साल का शानदार करियर
अच्युत पोतदार का करियर चार दशक से भी ज्यादा लंबा रहा। उन्होंने हिंदी और मराठी सिनेमा मिलाकर 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों में आक्रोश, अर्धसत्य, तेजाब, परिणीता, परिंदा, वास्तव, लगे रहो मुन्ना भाई, दबंग 2, हम साथ साथ हैं, रंगीला और राजू बन गया जेंटलमैन जैसी कई हिट फिल्में शामिल हैं। टीवी पर भी उन्होंने भारत एक खोज, वागले की दुनिया,अगले जनम मोहे बिटिया ही किजो, आहट और माझा होशील ना, जैसे सीरियल्स में भी काम किया।
Achyut Potdar – भारतीय सेना से फिल्मी पर्दे तक का सफर
एक्टर बनने से पहले Achyut Potdar प्रोफेसर भी रहे और बाद में भारतीय सेना से जुड़े। 1967 में वह कैप्टन के पद से रिटायर हुए। इसके बाद करीब 25 साल तक उन्होंने इंडियन ऑयल में बतौर एग्जीक्यूटिव काम किया और 58 साल की उम्र में रिटायर हुए। 44 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। उन्हें उनके किरदारों से पहचान मिली। 3 इडियट्स में तो आमिर खान के साथ उनका डायलॉग ‘आखिर कहना क्या चाहते हो’ खूब वायरल हुआ था। जो अब मीम्स वर्ल्ड का भी हिस्सा है।
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news