Akhtar Salmani , एरिया के मसलों के हल के लिए रहेंगे प्रयत्नशील
जालंधर। करतारपुर के Akhtar Salmani को जमाते सलमानी ऑफ इंडिया का नया पंजाब अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पंजाब प्रधान का पद संभालते हुए अख्तर सलमानी ने कहा कि जिस प्रकार वो पहले सारे समाज के लिए खास कर सलमानी बिरादरी और मुस्लिम समाज के विकास के लिए काम करते आए हैं, उसी प्रकार आगे भी काम करते रहेंगे।
उन्होंने कहा, जमाते सलमानी ऑफ इंडिया के साथ मिलकर वो बिरादरी के लिए शिक्षा के क्षेत्र में, सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में, तकनीकी शिक्षा के विकास के लिए प्रत्यनशील रहेंगे। उनकी तरफ से बच्चों के टेक्निकल स्किल तेज करने के लिए कंप्यूटर देने का कार्य जारी रहेगा। इससे बच्चे और युवा समाज का मुकाबला करने में सक्षम होंगे।
युवाओं को समाज सेवा से जोड़ा जाएगा : Akhtar Salmani
उन्होंने कहा, बेरोजगारी और काम न होने के कारण समाज के युवाओं को कोई दिशा देना बहुत ज़रूरी है। युवाओं को आगे लाकर समाज सेवा के कार्य से जोड़ना बिरादरी का मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके लिए विशेष रूप से युवा काउंसिल भी बनाई जाएगी और और पंजाब के हर जिले से एक प्रधान नियुक्त किया जाएगा इसका मुख्य कार्य अपने जिले में टीम का चुनाव करना होगा।
समाज के मसलों को प्रशासन के पास उठाते रहे हैं : Akhtar Salmani
इससे पहले अख्तर सलमानी ऑल इंडिया जमात ए सलमानी बिरादरी के पंजाब चेयरमैन पद पर कार्यरत थे। अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। मालूम हो कि अख्तर पहले भी आस पास और समाज के मसलों को प्रशासन के पास उठाते रहे हैं। किशनगढ़ -करतारपुर वाली सड़क का बुरा हाल है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने इस समस्या को हल करवाने की मांग की थी। उन्होंने कहा, इस एरिया में सेहत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए वो एडमिनिस्ट्रेशन से बात करेंगे।
Akhtar Salmani