SD Phullarwan – वार्षिक समारोह “समृद्धि संभारम्”
SD Phullarwan गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं जी.जी.डी.एस.डी. मॉडल को-एड स्कूल, लाडोवाली रोड, जालंधर के विद्यालय परिसर में वार्षिक समारोह “समृद्धि संभारम्” एवं विंटर कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नितिन कोहली (असेंबली इंचार्ज, जालंधर – आम आदमी पार्टी) तथा डॉ. देशबंधु (प्रधान, एस.डी.पी.एस., पंजाब) ने शिरकत की। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
SD Phullarwan – इस अवसर पर नितिन कोहली जी ने वादा किया कि वो विद्यालय के आने वाले सत्र में खेल मैदान बनाने में पूरा सहयोग देंगे।
SD Phullarwan – सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के प्रधान डॉ. देशबंधु ने बच्चों को पढ़ाई में सफलता पाने के गुण भी बताए और पैरेटस को भी प्रोत्साहित किया कि वो समय-समय विद्यालय में आकर शिक्षक तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अमर ज्योति शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं।

SD Phullarwan – विंटर कार्निवल फन फार आल एवं स्पैशल आफ आल की थीम पर आधारित
कार्निवल में फूड स्टॉल्स, फन गेम्स, झूले, डी.जे एवं डांस, फैशन स्टॉल्स आदि विशेष आकर्षण रहे। स्पैशल आफ आल के अंतर्गत एक्टिव डोज न्यूट्रिशन, मालाबार ज्यूलर्स, पैटलम इमीग्रेशन, एन.एफ.सी.आई (जालन्धर), मद्रासी डोसा, जी.एन. स्नैक्स कार्नर एवं स्टेट स्पेशल टेस्ट जैसे स्टॉल्स लगाए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथियों ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावक इस सफल आयोजन के लिए बधाई के पात्र हैं।

https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news





