वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीता
ट्रेविस हेड और मानर्स लाबुशेन ने खेली दमदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत को छह विकेट से हरा कर वनडे वर्ल्ड कप छठी बार जीत लिया।
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 240 रन बनाए वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन तो मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू में अच्छी नहीं रही और इसके तीन बल्लेबाज़ केवल 47 रन पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को जीत की दहलीज तक ले गए।
इस दौरान ट्रेविस हेड ने अपना शतक पूरा किया वहीं उनके साथी बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक बनाया।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत में ही तेज़ी से विकेट गंवाए। मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को, जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श को फिर स्मिथ को आउट किया।