BANGLADESHI MP MURDER : टुकड़े -टुकड़े कर लाश अलग-अलग दिन फेंकी
BANGLADESHI MP MURDER : बंगलादेश में भी कई लोग गिरफ्तार
BANGLADESHI MP MURDER : ढाका । बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनवर की कोलकाता में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले की जांच बंगाल की सीआईडी कर रही है। अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि सांसद के बचपन के दोस्त और उनके बिजनेस पार्टनर ने ही इस हत्या को अंजाम दिया था। इस बीच घटना में इस्तेमाल की गई एक कार जब्त कर ली गई है। फॉरेंसिक टीम ने न्यू टाउन थाने के सामने कार के अंदर से सैंपल जुटाए। कार के मालिक ने इसे किराए पर दिया था और फिलहाल वह न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में है।
वहीं आरोपियों ने कितनी निर्ममता से बांग्लादेशी सांसद की हत्या की थी, उसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आरोपियों ने हत्या करने के बाद शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे। अनवारुल अजीम कोलकाता विजिट पर आए थे और 13 तारीख से वो लापता चल रहे थे। उनकी बेटी ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वो संपर्क नहीं कर पाईं तो उन्होंने भारत में अपने परिचित गोपाल विश्वास से संपर्क किया और इसके बाद बिस्वास ने कोलकाता में शिकायत दर्ज कराई थी।
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल के बचपन का दोस्त और बिजनेस पार्टनर अकतारुज्जमान शाहीन ही मुख्य साजिशकर्ता है। अनवारुल के एक और दोस्त अमानुल्लाह अमान की इस हत्या को अंजाम देने में भूमिका रही।
BANGLADESHI MP MURDER : छह लोगों ने अनवारुल की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी
पुलिस का कहना है कि सांसद अनवारुल की हत्या की साजिश रचने के लिए शाहीन कोलकाता गया था। वह कोलकाता में हत्या की योजना को अंतिम रूप देने के बाद बांग्लादेश आ गया था। बाद में अमान सहित छह लोगों ने अनवारुल की तकिये से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। बाद में उनके शव के टुकड़े कर उन्हें ट्रॉली बैग में रखकर अज्ञात जगह पर फेंक दिया गया।
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की 13 मई को न्यू टाउन स्थित एक फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने सांसद के सिर पर किसी धारदार हथियार से भी वार किया। अनवारुल की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े किए गए ताकि कहीं और फेंका जा सके। इसके लिए अलग-अलग तारीखों- 14, 15 और 18 मई को फ्लैट से शरीर के टुकड़े निकाले गए।
दो लोगों को शव के हिस्सों को ठिकाने लगाने का काम दिया गया था। ये दोनों लोग फरार हैं। पुलिस के लिए जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं, शव के हिस्सों को ढूंढना मुश्किल हो गया है। पुलिस को न्यू टाउन के फ्लैट से छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग मिले हैं और पुलिस को आशंका है कि शरीर के अंग छोटे-छोटे प्लास्टिक बैग में भरकर निकाले गए हैं।
BANGLADESHI MP MURDER : 13 मई से गायब थे सांसद
मामले की जांच कर रहे CID के आईजी अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा, ‘बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम, वो पर्सनल विजिट पर इंडिया आए हुए थे। उसके बाद वो 13 तारीख से मिसिंग थे। उनकी बेटी ने उनसे कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की, जो नहीं हो पाया। उसके बाद बेटी ने उनके सहयोगी गोपाल विश्वास को कॉल किया तो उन्होंने यहां पर एक मिसिंग की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट ने एसआईटी के माध्यम से जांच शुरू की।’
IG अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया, ‘हम लोगों को 20 तारीख को विदेश मंत्रालय से एक संदेश आया इस मामले की तहकीकात करने को। 22 तारीख को हमें सूचना मिली की उनकी हत्या कर दी गई है यहां पर। उसके बाद हमने वो फ्लैट लोकेट किया जहां वह अंतिम बार देखे गए थे। केस पंजीकृत करके इसे सीआईडी वेस्ट बंगाल पुलिस ने ले लिया। हम लोग इसकी जांच में जुटे हैं।’
पीटीआई के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब अनवर ने अपार्टमेंट में एंट्री की थी तो उसके साथ दो पुरुष और एक महिला भी थी। जबकि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि अज्ञात पुरुष और महिला 15 मई से 17 मई के बीच कई बार फ्लैट से बाहर निकले, लेकिन सांसद इसमें नहीं दिखे। पुलिस ने कहा कि सांसद के साथ फ्लैट में गए तीन लोगों में से कम से कम दो बाद में बांग्लादेश लौट गए। वहीं बांग्लादेश पुलिस ने इस बीच मामले के संबंध में ढाका के वारी इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है।
BANGLADESHI MP MURDER :
https://telescopetimes.com/category/trending-news/international-news